newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Out From World Cup T20, Anger Erupted : कुर्बानी के जानवर हाजिर हों…टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के बाहर होने पर भड़के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज़

Pakistan Out From World Cup, Anger Erupted : टी20 विश्व कप 2009 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज अहमद शहज़ाद ने पाक टीम पर भड़ास निकालते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि योग्य टीम सुपर 8 राउंड में पहुंच गई है। यदि आप किसी को हराने के लिए आयरलैंड पर निर्भर हैं, तो आप सचमुच योग्य नहीं हैं।

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड 2024 पाकिस्तान के लिए एक बुरे सपने से कम नहीं रहा। विश्वकप की ट्राफी के लिए खुद को प्रबल दावेदार बताने वाली पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट के क्वालिफायर मुकाबले में ही बाहर हो गई। अब पाकिस्तान की हार पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। पाकिस्तान टीम के इस खराब प्रदर्शन पर टीम के पूर्व कप्तान से लेकर अन्य खिलाड़ियों तक का गुस्सा फूट रहा है तो कुछ लोग फनी मीम्स बना रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा तीखा कमेंट पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज़ ने किया है। हफीज़ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टैग करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, कुर्बानी के जानवर हाजिर हों।

वहीं, टी20 विश्व कप 2009 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज अहमद शहज़ाद ने लिखा कि योग्य टीम सुपर 8 राउंड में पहुंच गई है। यदि आप किसी को हराने के लिए आयरलैंड पर निर्भर हैं, तो आप सचमुच योग्य नहीं हैं। यह मत सोचिए कि “कुदरत का निज़ाम” उन लोगों के लिए भी काम करता है जो योग्य नहीं हैं या सुधार के लिए तैयार नहीं हैं। अब सबकी निगाहें पीसीबी अध्यक्ष पर!

आपको बता दें कि पहले तो यूएसए जैसी नई टीम से सुपर ओवर में हारकर बड़े उलटफेर का शिकार हो गई। इसके बाद भारत ने एक बार फिर विश्वकप के इतिहास को दोहराते हुए पाकिस्तान को हरा दिया। हालांकि पाकिस्तान ने अपना तीसरा मैच जोकि कनाडा के खिलाफ था उसे जीता लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। दरअसल यूएसए और आयरलैंड का शुक्रवार को खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गए और यूएसए 5 अंकों के साथ सुपर 8 में पहुंच गया। इस तरह से पाकिस्तान अब अगर अपना अपना आखिरी क्वालीफायर मैच जो कि आयरलैंड से है, जीत भी जाता है तो उसके 4 अंक ही रहेंगे। इस तरह पाकिस्तान अपना आखिरी मैच खेले बिना ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया।