नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद साक्षी मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस करके संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उनके इस ऐलान के बारे में जब मीडिया ने बृजभूषण से सवाल किया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं कहना है।
#WATCH | Delhi: On wrestler Sakshi Malik’s statement to quit wrestling, former WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh says “I have nothing to do with this…” pic.twitter.com/aZHfKQZCZA
— ANI (@ANI) December 21, 2023
आपको बता दें कि साक्षी मलिक सहित अन्य महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। लेकिन, बृजभूषण ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इन्हें राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया था, जिसके बाद महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस में बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन जब पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में नखरे दिखाने शुरू करें, तो पहलवानों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं, बाद में यह मामला खेल मंत्रालय के संज्ञान में भी पहुंचा, जहां पर इसकी जांच के लिए समिति का गठन किया गया, लेकिन अफसोस तय समय बीत जाने के बावजूद भी समिति ने जांच के नाम पर कुछ नहीं किया, जिस पर पहलवानों ने नाराजगी भी जाहिर की।
इसके बाद इस मामले को लेकर पहलवानों की खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात भी हुई, लेकिन अफसोस इस मुलाकात का भी कोई असर नहीं पड़ा। खैर, यौन शोषण के आरोपों में घिरने के बाद बृजभूषण को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा, जिसके बाद इसकी कमान उन्हीं के करीबी संजय सिंह को मिली है। बता दें कि चुनाव की प्रक्रिया आज से 9 माह पूर्व यानी की जुलाई में हो गई थी, मगर इस पर रोक लगा दी गई थी, जिसके बाद मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा, जहां पर कोर्ट ने चुनाव पर लगी रोक हटा दी।