नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी भी बुमराह कर रहे हैं। मैच के पहले दिन बुमराह ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट किया, बल्कि अपने एग्रेशन से चर्चा का विषय भी बन गए।
पहले दिन का खेल में टीम इंडिया 185 पर सिमटी
जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और पूरी टीम 185 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरी।
सैम कोंस्टास की हरकत से भड़के बुमराह
मैच के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा और युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास क्रीज पर थे। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद से पहले ख्वाजा ने खुद को रेडी करने के लिए बुमराह को रुकने का इशारा किया। इस दौरान सैम कोंस्टास ने भी कुछ कहा, जो बुमराह को नागवार गुजरा। शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले बुमराह ने इस हरकत पर अपना आपा खो दिया और दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस भी हुई।
गुस्से का मिला जवाब, ख्वाजा का विकेट झटका
इसके बाद बुमराह ने पांचवीं गेंद फेंकी, जो डॉट बॉल रही। लेकिन ओवर की आखिरी गेंद ने मैच का माहौल पूरी तरह बदल दिया। बुमराह ने बाहर जाती हुई एक शानदार गेंद फेंकी, जिसे डिफेंस करने के प्रयास में ख्वाजा के बल्ले का किनारा लगा। स्लिप में खड़े केएल राहुल ने शानदार कैच लपकते हुए ख्वाजा को पवेलियन भेजा। विकेट के बाद बुमराह ने अपना पूरा एग्रेशन कोंस्टास की ओर दिखाया, जो पहले उनकी आलोचना कर रहे थे। कोंस्टास बिना कोई जवाब दिए पवेलियन लौट गए।
JASPRIT BUMRAH CELEBRATION. 🥶 pic.twitter.com/2M0F37JXmg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2025
बुमराह की लीडरशिप पर निगाहें
पहले दिन का खेल खत्म होने के साथ ही जसप्रीत बुमराह की कप्तानी और उनकी गेंदबाजी की जमकर तारीफ हो रही है। देखना होगा कि वह इस मैच को भारत के पक्ष में कैसे मोड़ते हैं।