
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 से अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत चर्चा में आए इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर इन दिनों अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं। आईपीएल के बाद भी उन्होंने कई शानदार पारियों को खेल कर सबका दिल जीतने में काई कसर नहीं छोड़ी है। विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड के इस क्रिकेटर की तारीफ करने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसी कड़ी में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा ने भी जोश बटलर के बारे में अपनी राय रखी है। कुमार संगकारा का मानना है कि जोस बटलर, जो कि वर्तमान समय में वनडे और टी-20 क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग के तौर पर मौका दिया जाना चाहिए। बता दें कि जोस बटलर आजकल वनडे मैच में 121.28 और टी-20 में 141.16 की शानदार स्ट्राइकरेट रन बना रहे हैं।
इस साल जोस बटलर ने टी-20 मैचों में इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए 1 शतक के साथ कई अर्धशतक भी जड़े हैं। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप को भी जीत कर सभी को अपने खेल के प्रति आकर्षित किया था। जानकारी के लिए बता दें कि जोस बटलर इस सीजन के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे थे और इसी टीम के बल्लेबाजी कोच के तौर पर कुमार संगकारा भी मौजूद थे।
संगकारा ने जोस बटलर की इस फॉर्म के चलते कहा है कि उनको टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज के तौर पर अजमाना चाहिए। इस बारे में बात करते हुए कहा कि “मैं वास्तव में टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करने के लिए उन्हें देखूंगा। हमने हमेशा उनके बारे में बात की है कि वह सात नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, टेलएंडर्स के साथ बल्लेबाजी करते हैं। हमने सहवाग, हेडन, इन सभी को पारी की शुरुआत करते देखा है तो बटलर को क्यों नहीं?”