
नई दिल्ली। भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के बीच क्या कुछ चल रहा है इससे सभी वाकिफ हैं। दोनों के बीच काफी समय से तलाक की खबरें सामने आ रही है। हालांकि इस खबरों को बल तब मिला जब एक करीबी ने ये खुलासा किया कि दोनों के बीच तलाक की खबरें सच हैं। जल्द ही दोनों एक दूसरे से अलग हो जाएंगे। इन खबरों के सामने आने के बाद से ही इनके फैंस काफी परेशान हैं। सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है कि आखिर ऐसा क्या हुआ है जो कि शादी के 12 साल बाद ये कपल अलग होने जा रहा है। अब इस बीच खबरें हैं कि दोनों के रिश्ते में खटास लाने का काम एक पाकिस्तानी मॉडल-एक्ट्रेस ने किया। उसी पाकिस्तानी एक्ट्रेस की वजह से दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। तो आखिर कौन है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस जो सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के रिश्ते में दरार की वजह बनी आइए जानते हैं इस खबर में…
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरों के बीच आयशा उमर (Ayesha Omar) नाम की पाकिस्तानी एक्ट्रेस का नाम काफी चर्चा में है। आयशा उमर मॉडल भी हैं। कहा जा रहा है कि आयशा के साथ नजदीकियां बढ़ने की वजह से ही शोएब ने सानिया मिर्जा के साथ दगाबाजी की।
Ayesha Omar sinks talk of marriage with Shoaib Malik https://t.co/i22o3DQHOG pic.twitter.com/cOtDq6mC2q
— 24 News HD (@24NewsHD) November 9, 2021
आपको बता दें, शोएब मलिक और आयशा उमर के बीच नजदीकियों की खबरें तब सामने आई थी जब पिछले साल दोनों के साथ में कुछ फोटोशूट हुए थे। फोटोशूट स्विमिंग पूल में हुआ था। एक मैगजीन के लिए हुए इस फोटोशूट में दोनों साथ में काफी बोल्ड नजर आए थे। तभी से ही दोनों के बीच नजदीकियों की खबरें थी। खुद क्रिकेटर शोएब मलिक ने भी इस फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी।
Shoaib Malik deserves a second marriage with Ayesha Omar ? pic.twitter.com/RzDiLXSTry
— Becauseofsaiim ⚡ (@memes_sp0t) November 7, 2021
अब जब सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरें सामने आ रही है तो एक बार फिर आयशा उमर का नाम चर्चा में आ गया है। माना जा रहा है कि आयशा के लिए ही शोएब ये तलाक ले रहे हैं। खैर इन खबरों का सच क्या है ये तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा क्योंकि अभी तक दोनों की तरफ से इसे लेकर कुछ खास नहीं कहा गया है। अब देखना होगा कि कब सानिया मिर्जा और शोएब मलिक इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बताते हैं…