नई दिल्ली।आज पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik- Sana Javed Wedding) और सानिया मिर्जा (Shoaib Malik-sania Mirza) ट्रेंड में हैं क्योकि शोएब मलिक ने तीसरी शादी करके सबको चौंका दिया है। बीते साल से ही खबरें आ रही थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है लेकिन अब शादी की फोटोज से पुष्टि हो गई है कि दोनों अलग हो चुके हैं। खबरें है कि सानिया(sania Mirza) ने खुद शोएब को “खुला” दिया है। यहां खुला से मतलब तलाक से है, जो पत्नी खुद देती है लेकिन क्या सानिया का तलाक उन्हीं के कर्मों का फल है? या उन्हें किसी की हाय लगी है।
View this post on Instagram
कर्मों का फल भुगत रही सानिया मिर्जा!
हमारे यहां कहावत है कि जो बोया जाता है, वही काटा जाता है..तो क्या सानिया मिर्जा(Shoaib Malik-sania Mirza) भी अपने कर्मों का फल भुगत रही हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शोएब (Shoaib Malik) ने जब सानिया से साल 2010 में शादी की थी, तब वो पहले से शादीशुदा थे।
View this post on Instagram
शोएब ने इस बात को दुनियावालों के सामने नहीं आने दिया कि वो पहले से शादीशुदा हैं, हालांकि शादी पर क्रिकेटर की पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी ने सामने आकर बड़े खुलासे किए और कहा कि पहले शादी के तलाक के बिना शोएब दूसरी शादी नहीं कर सकते। ऐसे में शोएब ने पहले सानिया से शादी की थी और बाद में पहली पत्नी को तलाक दिया था।
View this post on Instagram
कई सालों तक किया था एक दूसरे को डेट
शोएब और सानिया ने काफी साल तक एक दूसरे को डेट किया था। दोनों की पहली मुलाकात साल 2004-2005 में भारत में ही हुई थी, हालांकि उस वक्त मुलाकात कुछ बातों तक की सिमट कर रह गई लेकिन फिर दोनों 2009-2010 में ऑस्ट्रेलिया के शहर होबार्ट में दोनों का प्यार परवान चढ़ा और ये जानते हुए भी कि शोएब पहले से शादीशुदा हैं, सानिया ने उसी साल क्रिकेटर से शादी कर ली। साल 2010 में सानिया पर आयशा का घर तोड़ने के इल्जाम भी लगे थे, लेकिन आज शोएब ने सानिया को भी धोखा देकर तीसरा निकाह सना जावेद से कर लिया। तो ये कहा जा सकता है कि सानिया को अपने पुराने कर्मों का फल मिला हैं।