नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से खबरों की दुनिया में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के रिश्तों में तनाव की खबरें खासा सुर्खियों में हैं। गत दिनों सानिया ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे पोस्ट भी साझा किए थे, जिसके बाद दोनों के रिश्तों में कड़वाहट को बल मिला था। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपना रुख स्पष्ट नहीं किया था। दरअसल, सानिया ने कुछ उदासी भरे हर्फों का इस्तेमाल कर अपने विचारों को इंस्टा पोस्ट में समाहित किया था। जिसके बाद कई तरह की कयासबाजी शुरू हो गईं थीं।
किसी ने कहा दोनों तलाक लेने जा रहे हैं, तो किसी ने कहा यह मीया-बीवी का आपसी झगड़ा है, तो किसी ने कहा कि नहीं अब बात आगे बढ़ चुकी है, लेकिन इस पर कोई भी टिप्पणी कर पाना तब तक कोई मुनासिब नहीं है, जब तक कि शोएब या सानिया में से किसी की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आ जाती है, लेकिन अब इस पूरे मामले में खबर निकलकर आ रही है कि शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को तलाक देकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर से शादी कर ली है, लेकिन अब जरा यह भी जान लेते हैं कि आखिर इस खबर में कितनी सत्यता है? इसे लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। चलिए जरा लगे हाथों इसके बारे में भी जान लेते हैं।
आयशा उमर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जो कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं। पाकिस्तान में उनकी अच्छी खासी फैंस फॉलोइंग है। पाकिस्तान में उनकी अदाकारी को खूब सराहा जाता है। वहीं सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस कभी अपनी तस्वीरों को लेकर तो कभी अपने पोस्टों को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। वहीं, उनके फैंस अदाकारा द्वारा साझा किए गए तस्वीरों और पोस्टों पर खूब प्यार लुटाते हैं।
इसी बीच उनके किसी फैंस की नजर उनके और शोएब मलिक की तस्वीर पर चली गई। जिसके बाद एक्ट्रेस से यह सवाल पूछ लिया गया कि क्या आप दोनों का शादी का प्लान है? जिस पर एक्ट्रेस जवाब दिया, ‘जी नहीं, बिल्कुल नहीं, उनकी शादी हुई है और वे अपनी बीवी के साथ बहुत खुश हैं। मैं दोनों की बहुत इज्जत करती हूं। शोएब और मैं अच्छे दोस्त और एक दूसरे के खैरख्वाह हैं। बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। ऐसे रिश्ते भी होते हैं दुनिया में लोगों के’।
इस तरह से आयशा उमर ने तमाम कयासों पर विराम लगाकर स्थिति स्पष्ट कर दी है कि शोएब उनके मात्र अच्छे दोस्त हैं। उनका शादी का कोई प्लान नहीं है। ध्यान रहे कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर यह अफवाह भी आई थी कि आयशा उमर और शोएब मलिक ने शादी कर ली है, जिसके बाद आयशा को ट्रोल किया जाना लगा। लेकिन एक्ट्रेस ने खुद ही स्थिति स्पष्ट कर दी है।
बता दें कि साल 2010 में सानिया और शोएब ने शादी रचाई थी। इससे पहले दोनों रिलेशनशिप में थे। साल 2018 में सानिया ने एक बेटे को भी जन्म दिया था। लेकिन, अब जिस तरह से दोनों के रिश्ते में जारी खींचतान की खबर प्रकाश में आ रही है। उसे लेकर दोनों के फैंस खासा चिंतित हैं। लेकिन, अब यह भी कहा जा रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ दुरूस्त है।