Connect with us

खेल

Sanjana Ganeshan : बुमराह और उनकी पत्नी के रिश्ते पर कमेंट करना ट्रोलर को पड़ा भारी, संजना गणेशन ने लगा दी क्लास, बोलीं ‘चप्पल सी तेरी शक्ल’…

Sanjana Ganeshan : पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए। इस दौरान उवैस खान ने संजना को ट्रोल करने की कोशिश की। उसने 31 वर्षीय संजना गणेशन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “मैम आप इतनी खूबसूरत भी नहीं हो, लेकिन बुमराह को कैसे पटा लिया।”

Published

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर और उनके परिवार अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। कभी यूज़वेंद्र चहल की पत्नी को लेकर मजाक उड़ाया जाता है, तो कभी हार्दिक पांड्या की पत्नी को लेकर। हाल ही में ऐसा ही एक मजाक ट्रोलर पर भारी पड़ गया जब उसने भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की पत्नी और टीवी होस्ट संजना गणेशन के इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनको ट्रोल करने की कोशिश की। दरअसल, संजना इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2022 को कवर कर रही हैं। उन्होंने मंगलवार (8 नवंबर 2022) को एडिलेड से एक तस्वीर शेयर की और पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, “एडिलेड में इस समय मौसम ब्यूटीफुल है।” आपको बता दें कि इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए। इस दौरान उवैस खान ने संजना को ट्रोल करने की कोशिश की। उसने 31 वर्षीय संजना गणेशन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “मैम आप इतनी खूबसूरत भी नहीं हो, लेकिन बुमराह को कैसे पटा लिया।” इस पर बुमराह की पत्नी ने उसे जोरदार जवाब देते हुए कहा, “और खुद जो चप्पल जैसी शक्ल लेकर घूम रहे हो उसका क्या?” गणेशन के रिएक्शन का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किए जाने के बाद यह देखते ही देखते वायरल हो गया। लोग संजना के इस रिप्लाई की खूब तारीफ कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjana Ganesan (@sanjanaganesan)

जैसे ही संजना गणेशन ने ये पोस्ट किया इसके बाद संजना की पोस्ट पर कई यूजर्स उस शख्स के कमेंट को देखने आए। एक यूजर ने कहा, “चप्पल वाला कमेंट कौन-कौन देखने आया है। एक और ने कहा कि अरे वो चप्पल शक्ल वाला बेन स्टोक्स कहा गया। अरे कमेंट डिलीट कर दिया क्या बेन स्टोक्स।” हालाँकि, तब तक खान नाम के ट्रोल ने अपने कमेंट को डिलीट कर दिया था।

 

इतना ही नहीं ये पोस्ट शेयर करने के बाद बुमराह की पत्नी संजना ने एक इंस्टा स्टोरी साझा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आज मैंने एक ट्रोलर को उसी के अंदाज में रिप्लाई किया। उसने अपने कमेंट को जल्दी से डिलीट कर दिया और मेरे कमेंट को रिपोर्ट किया। इसके बाद उसने अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट कर लिया। क्योंकि उसे उम्मीद नहीं थी कि ऐसा भी हो सकता है।”

इसके साथ ही संजना ने आगे लिखा, “अब मेरा आपसे यही सवाल है, यदि आप एक निगेटिव कमेंट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में नहीं रख सकते तो आप मुझसे क्यों उम्मीद कर रहे हैं कि मैं अपनी पोस्ट पर लोगों के रोज आने वाले सैकड़ों कमेंट पर चुप रहूँ और उन्हें नजरअंदाज करूँ। क्या ये ढोंग नहीं है। आप करो तो ये ठीक है, लेकिन मैं अगर उसका रिप्लाई दे दूँ तो ठीक नहीं। कृपया करके सोशल मीडिया पर किसी को भी कुछ कहने से पहले दो बार जरूर सोचें। अगर ऐसा कुछ आप अपने बारे में नहीं सुनना चाहते हैं, तो आपको ऐसा कुछ कहना और लिखना नहीं चाहिए।” कई सोशल मीडिया यूजर वुमन एंपावरमेंट को लेकर संजना गणेशन द्वारा दिए गए इस रिप्लाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह है Befitting रिप्लाई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement