newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanjay Raut on BCCI: बीसीसीआई ने नहीं किया फाइनल में पूर्व खिलाड़ी कपिल देव को आमंत्रित, तो भड़के संजय राउत, दी ये हिदायत

Sanjay Raut on BCCI: क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में कपिल देव की गैर-मौजूदगी काफी खली। लोगों ने उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाए। जिसके बाद लोगों का गुस्सा बीसीसीआई पर भड़कना लाजिमी था। क्रिकेट प्रेमियों ने सवाल उठाए कि जिस लीजेंड ने हमें 1983 में वर्ल्ड कप का खिताब हमें जीतवाया था। आखिर बीसीसीआई उसके साथ ऐसा सलूक कैसे कर सकती है?

नई दिल्ली। 1 लाख 30 हजार दर्शक…खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी…कारोबारी…सिनेमा जगत सहित तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में टीम इंडिया जब हार के दहलीज के करीब पहुंची, तो यकीन मानिए करोड़ों हिंदु्स्तानियों का दिल चकनाचूर हो गया। किसी ने रो-कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं तो किसी सिर झुकाकर, तो किसी ने खुद को कमरे में बंद करके। कोई गुरेज नहीं यह कहने में कि वर्ल्ड कप में मिली इस हार का जख्म लंबे समय तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सलाता रहेगा। आखिर सलाए भी क्यों ना। क्योंकि जिस तरह से टीम इंडिया इस सीरीज में एक भी मैच नहीं हारी। आखिर फाइनल में आकर इन कंगारुओं ने ऐसा कौन सा मंतर फूंका कि ना ही शमी अपना जादू चला पाए और ना ही शानदार बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शुमार गिल सहित अन्य खिलाड़ी कुछ कमाल दिखा पाए। जिसका नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया छठी बार यह खिताब अपने नाम करने में सफल रही, लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद बीसीसीआई को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपना रोष जाहिर कर रहे हैं। आखिर क्या है पूरा माजरा आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में कपिल देव की गैर-मौजूदगी काफी खली। लोगों ने उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाए। जिसके बाद लोगों का गुस्सा बीसीसीआई पर भड़कना लाजिमी था। क्रिकेट प्रेमियों ने सवाल उठाए कि जिस लीजेंड ने हमें 1983 में वर्ल्ड कप का खिताब हमें जीतवाया था। आखिर बीसीसीआई उसके साथ ऐसा सलूक कैसे कर सकती है? उधर, इस बारे में जब मीडिया ने कपिल देव से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि हम तो मैच देखना आना चाहते थे, लेकिन शायद बीजी शेड्यूल होने की वजह से बीसीसीआई हमें आमंत्रित नहीं कर पाया। हालांकि, मैं चाहता था कि मुझे और 1983 के विश्व कप विजेता के तमाम खिलाड़ियों को बुलाया जाए, लेकिन अफसोस हमें आमंत्रित नहीं किया गया। कपिल देव की इन बातों को सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया।

Kapil Dev

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी कपिल देव की नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि कपिल ने बृजभूषण शरण सिंह प्रकरण मामले में महिला पहलवानों का सपोर्ट किया था, जिसकी वजह से उन्हें नहीं बुलाया गया। उधर, अब इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने भी बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड को सचमुच क्रिकेट से प्यार था तो उन्हें कपिल देव और उस समय की विश्व कप विजेता टीम को बुलाना चाहिए था… लेकिन उन्हें नहीं बुलाया गया… यह गलत है…”

बहरहाल, इस पूरे मुद्दे को लेकर अभी सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गुलजार है। वैसे देखा जाए, तो वर्ल्ड कप के इस ऐतिहासिक मौके पर कपिल देव की गैर-मौजूदगी दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को भी खूब खली। अब इस पूरे मुद्दे पर जारी चर्चा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।