
नई दिल्ली। जब से भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बैटिंग की। इसके बाद से उनके फैंस की लिस्ट में बड़ा इजाफा हुआ है। बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में गिल ने 63 गेंदों में 126 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही वो तीनों क्रिकेट फॉर्मेट में शतक लगाने वालों कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए है। बता क्रिकेट के अलावा शुभमन गिल अपने प्यार को लेकर भी अक्सर चर्चा में बने रहते है। गिल का नाम अक्सर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ जोड़ा जाता है। कई बार क्रिकेट स्टेडियम में फैंस द्वारा शुभमन और सारा के नाम की गूंज सुनने को मिली है।
लेकिन इन सबके बीच शुभमन गिल और सारा अली खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि दोनों अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि गिल और सारा एक साथ बैठे हुए है और बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं फोटो लीक होने के बाद इंटरनेट पर तहलका मचा रही है। फोटो के सामने आने के बाद एक बार फिर से दोनों के अफेयर की खबरें तेज हो गई है। हालांकि ये फोटो कब और किस तारीख की है इसकी स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है।
बता दें कि ये पहली मर्तबा नहीं है जब क्रिकेटर शुभमन और एक्टर सारा अली खान को एक साथ स्पॉट किया गया हो। दोनों को इससे पहले दुबई में डिनर साथ करते देखा गया था। फिर गिल और सारा दिल्ली एयरपोर्ट पर भी साथ नजर आ चुके हैं। जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें चर्चां में आई। हालांकि गिल और सारा ने अपने अफेयर की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है।
हालांकि शुभमन गिल का नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के साथ भी जोड़ा जाता है। सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे की फोटो पर रिएक्शन भी देते हुए नजर आ चुके है।
View this post on Instagram