
नई दिल्ली। भारतीय टीम ने बीतें दिनों वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ टी-20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। जिसमें टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ खेले गए टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, तो वनडे मैच की सीरीज भारतीय टीम ने अपने नाम की थी। आयरलैंड के साथ भी खेले गए वनडे मैचों की सीरीज में इंडियन टीम ने जीत हासिल की थी। अब आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल अगले तीन महीनों तक सुपर बीजी रहने वाला है। जी हां, भारतीय टीम को इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। इन टूर्नामेंट्स के बीच टीम इंडिया कई बड़ी सीरीज भी खेलेगी। ऐसे में भारतीय खिलाडियों को आगे आने वाले तीन महीनों तक सांस लेने की भी फुरसत नहीं मिलेगी। तो आइए एक नजर टीम इंडिया के आने वाले मैचों पर।
View this post on Instagram
एशिया कप
टीम इंडिया अगले महीने 2 सितम्बर से एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका जाएगी। भारत 2 सितम्बर को एशिया कप 2023 में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। बता दें कि एशिया कप का ये मुकाबला 17 सितंबर तक चलेगा। 17 सितंबर को श्रीलंका में एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा। भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है, जिसने सबसे ज्यादा सात बार एशिया कप की ट्रॉफी अपनेव नाम की है। ऐसे में वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाले इस एशिया कप में सबकी निगाहें भारत पर होंगी।
View this post on Instagram
IND vs AUS
एशिया कप के तुरंत बाद और वर्ल्ड कप से पहले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। बता दें कि इस साल की शुरुआत में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का दौरा किया था, जहां बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद दोनो टीमों के बीच वनडे सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से शिकस्त दी थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम कंगारुओं से अपनी हार का बदला ले पाती है या नहीं!
🗣️🗣️ I want to do well and I’m pretty confident playing one day cricket.@TilakV9 describes his feelings after getting selected for #AsiaCup2023 👌👌 – By @RajalArora #TeamIndia pic.twitter.com/79A85QGcug
— BCCI (@BCCI) August 22, 2023
IND vs AUS शेड्यूल:
पहला वनडे- 22 सितंबर 2023, मोहाली, समय- 1.30 PM
दूसरा वनडे- 24 सितंबर 2023, इंदौर, समय- 1.30 PM
तीसरा वनडे- 27 सितंबर 2023, राजकोट, समय- 1.30 PM
🚨 NEWS 🚨 BCCI announces BookMyShow as Ticketing Platform for ICC Men’s Cricket World Cup 2023. #CWC23
More Details 🔽 https://t.co/HKgat0A5bB
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
वर्ल्ड कप 2023
ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के तुरंत बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 खेलना है जो उसके लिए सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट भी है। इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। वहीं वर्ल्ड कप का फ़ाइनल 19 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी।