newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG 2nd T20: रात 10 बजे नहीं बल्कि इस समय शुरू होगा दूसरा टी-20 मैच, विराट, जडेजा और पंत भी दिखाएंगे अपना जौहर

IND vs ENG 2nd T20: शनिवार को इंग्लैंड के एजबेस्टन में दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस लिहाज से ये मैच इंग्लैंड के दृष्टिकोण से करो या मरो की स्थिति जैसा होने वाला है। इंग्लैंड की टीम को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जरूरी जीतना होगा।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच शनिवार को 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इससे पहले के मैच में भारत ने इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया था। इस तौर पर सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 1-0 की बढ़त से आगे है। फिलहाल अब आज यानी शनिवार को इंग्लैंड (England) के एजबेस्टन में दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस लिहाज से ये मैच इंग्लैंड के दृष्टिकोण से करो या मरो की स्थिति जैसा होने वाला है। इंग्लैंड की टीम को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जरूरी जीतना होगा। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के लिए एक सकारात्मक खबर भी है। दरअसल, इंग्लैंड की टीम आज तक एजबेस्टन में एक भी टी-20 मुकाबला नहीं हारी है। ये बात टीम इंडिया भी ध्यान में रखकर चलेगी। आज तक इस मैदान में इग्लैंड के कुल 3 मैच खेले हैं और इन तीनों ही मैच में इस टीम ने जीत दर्ज की है।

indian team

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पहले मैच में भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था। लेकिन दूसरे मैच में कुछ सिनियर खिलाड़ियों के मैदान पर उतरने के आसार लगाए जा रहे हैं। दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए टीम में विराट कोहली (Virat Kohli), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। इस स्थिति में टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग 11 का चुनाव करना मुश्किल होगा कि किस खिलाड़ी की जगह इन तीनों को टीम में शामिल किया जाए?

इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्या कुमार यादव, विराट कोहली, दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जोस बलटर (कप्तान), जेसन रॉय, मोईन अली, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जार्डन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किंसन और रिचर्ड ग्लीसन

7 बजे से शुरु होगा प्रसारण

इंग्लैड-भारत के पहले टी-20 मैच भारतीय समयानुसार 10.30 से शुरू हुआ था। इस दौरान मैच की इस टाइमिंग को लेकर कई लोगों ने आपत्ती जताई थी। इसके बाद दूसरे मैच में इस समय से पहले शुरु होगा। आज के मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार 7 बजे से होगा।