newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज, इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से चल रहा आगे

IND Vs ENG 2nd Test Match: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रनों से हराया था। ऐसे में टीम इंडिया पर अपने घरेलू मैदान पर 12 साल बाद लगातार दो टेस्ट हारने का खतरा है। बता दें कि इस मैदान पर ये दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले साल 2016 में इस मैदान पर इंग्लैंड और टीम इंडिया आमने-सामने हुई थी, तब इंडिया ने 246 से जीत दर्ज की थी।

नई दिल्ली। आज भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापटनम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये मैच YS राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से शुरु होगा। टॉस सुबह 9:00 बजे होगा। भारत की तरफ से राहुल की जगह रजत पाटीदार या सरफराज खान को डेब्यू इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू का मौका मिल सकता है। इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रनों से हराया था। ऐसे में टीम इंडिया पर अपने घरेलू मैदान पर 12 साल बाद लगातार दो टेस्ट हारने का खतरा है। बता दें कि इस मैदान पर ये दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले साल 2016 में इस मैदान पर इंग्लैंड और टीम इंडिया आमने-सामने हुई थी, तब इंडिया ने 246 से जीत दर्ज की थी।

भारत ने जीत टॉस 

बता दें कि ये मैच YS राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से खेल जाएगा होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच टॉस हो चुका है। भारत ने टॉस जीत लिया है और टॉस जीतकर टीम इंडिया ने बैटिंग करने का फैसला किया है। वहीं आज के मैच में टीम इंडिया की तरफ से रजत पाटीदार इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू करेंगे।

टीम इंडिया के प्लेइंग 11 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव।

इंग्लैंड का प्लेइंग 11 

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन।

बता दें, कि इंग्लिश टीम ने अपने प्लेइंग 11 की घोषणा एक दिन पहले ही कर दी थी। टीम में तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। वहीं स्पिनर जैक लीच के बाहर हो जाने के बाद शोएब बशीर ने इंग्लैंड की तरफ से इस टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया है। जैक लीच हैदराबाद टेस्ट में इंजर्ड हो जाने के बाद टीम से बाहर हो गए थे।