newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL Schedule 2023: इस दिन से शुरू होगा IPL का महाकुंभ, इन टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला, यहां जानें शेड्यूल

IPL Schedule 2023: टूर्नामेंट में कुल 78 मैच खेले जाएंगे। जिसमें से 18 डबल हैडर होंगे। देशभर के 13 स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। ध्यान रहे कि गत आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को हार का स्वाद चखाकर जीत का खिताब अपने नाम किया था। गुजरात पहली बार आईपीएल में दांव आजमाया था और पहले ही प्रयास में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल के मैच का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहला मुकाबला 31 मार्च से होगा और आखिरी मुकाबला 28 मार्च को खेला जाएगा। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चैन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। उद्धाटन और फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आपको बता दें कि 52 दिनों तक यह मुकाबला चलेगा। टूर्नामेंट में कुल 78 मैच खेले जाएंगे। जिसमें से 18 डबल हैडर होंगे। देशभर के 13 स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा।  ध्यान रहे कि गत आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को हार का स्वाद चखाकर जीत का खिताब अपने नाम किया था। गुजरात ने पहली बार आईपीएल में दांव आजमाया था और पहले ही प्रयास में जीत का खिताब अपने नाम कर लिया था।

2020 में कोरोना वायरस की वजह से टूर्नामेंट निरस्त कर दिया गया था। उधर, 2021 में आईपीएल का मुकाबला शुरू हुआ था, लेकिन बाद में इसे कोरोना वायरस की वजह से रोक दिया गया था। इसके बाद बाकी का मुकाबला यूएई में खेला गया था। वहीं, 2022 में आईपीएल के सभी मुकाबले इंडिया में ही खेले गए थे। जिसमें गुजरात टाइटंस ने जीत का खिताब अपने नाम किया था। अब ऐसे में आईपीएल का खिताब किसके नाम रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी