Connect with us

खेल

Viral Video: शुभमन को देख स्टेडियम में लगे ‘सारा भाभी’ के नारे, फैंस ने कहा- ‘हमारी भाभी कैसी हो…..

Viral Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में क्रिकेटर शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया, जिसमें स्टेडियम में ही फैंस शुभमन को लेकर नारे लगाने लगे

Published

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य कहे जाने वाले क्रिकेटर शुभमन गिल के लिए ये वक्त बहुत अच्छा है क्योंकि क्रिकेटर अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत रहे हैं। बुधवार को शुभमन ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया आयाम गड़ा था।उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में शतक बनाया और अकेले ही 126 रनों की लंबी पारी खेली। ये शुभमन का पहला रिकॉर्ड नहीं है। इससे पहले उन्होंने तीसरा शतक लगा कर फैंस का दिल जीत लिया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्टेडियम में ही फैंस सारा का नाम ले रहे हैं।

वायरल हुआ पुराना वीडियो

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में क्रिकेटर शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया, जिसमें स्टेडियम में ही फैंस शुभमन को लेकर नारे लगाने लगे। फैंस स्टेडियम में चिल्लाने लगे- ‘हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो’। वीडियो में विराट कोहली के रिएक्शन को भी देखा जा रहा है। जो फैंस को इशारे से और तेज नारे लगाने के लिए कह रहे हैं। वीडियो में फैंस चिल्ला- चिल्ला कर सारा का नाम ले रहे हैं और विराट बहुत खुश हो रहे हैं। हालांकि ये वीडियो पुराना है। लेकिन उसे अब तेजी से वायरल किया जा रहा है।

सारा और शुभमन को देखा गया कई बार साथ

बीते काफी महीनों से सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल के रिलेशनशिप की खबरें जोरों पर हैं। दोनों को एक साथ दुबई में डिनर डेट करते हुए स्पॉट किया जा चुका है। इसके अलावा दोनों को साथ में एयरपोर्ट पर भी देखा गया है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई हैं। सोशल मीडिया पर खबर ये भी सामने आ चुकी हैं कि शुभमन सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को डेट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

Advertisement
Advertisement
Advertisement