newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS: टीम इंडिया को हारता देख बुजुर्ग फैन का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, तस्वीर हो रही वायरल

IND vs AUS: भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को दिया गया ये स्कोर टी-20 के लिहाज से कम नहीं था। 200 से उपर का लक्ष्य किसी भी टीम के लिए मुश्किल होता है।

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के बाद अब भी भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। करोड़ों देशवासियों की तमाम उम्मीदों के बावजूद भारतीय टीम मंगलवार को मोहाली स्ट्रेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच हार गई है। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ था। भारतीय टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के टॉस जीतने व उनके गेंदबाजी करने के फैसले के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। हार्दिक व सूर्युकामार यादव की तूफानी पारी की बदौलत टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एरोन फिंच की टीम ने 19.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ आगे चली गई है। भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को दिया गया ये स्कोर टी-20 के लिहाज से कम नहीं था। 200 से उपर का लक्ष्य किसी भी टीम के लिए मुश्किल होता है। लेकिन एक बार फिर से दुनिया के सामने भारत की कमजोर गेंदबाजी एक्सपोज हो गई। एशिया कप से लगातार ही देखा गया कि भारतीय टीम कमजोर टीमों के सामने भी 170 से उपर के रन डिफेंड करने में नाकामयाब रही है।


आस्ट्रेलिया के साथ मोहाली में खेले गए मैच में भारतीय टीम को 4 विकेट रहते करारी शिकस्त का सामना कर पड़ा। इस हार से सिर्फ खिलाड़ ही नहीं, बल्कि मैदान पर मौजूद इंडियन क्रिकेट फैंस भी बेहद निराश नजर आए। इसी कड़ी में स्टेडियम से एक ऐसी भी फोटो आई, जिसे देखकर कई लोगों इमोशनल हो गए। ये फोटो एक बुजुर्ग शख्स की थी। दरअसल , ये बुजुर्ग फैन टीम इंडिया को हारते हुए देख रो पड़ा और उस दौरान कैमरामैन ने भी उनको दिखाया। ये फोटो 19वें ओवर की है। इस ओवर में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने चौकों की हेट्रिक लगाई। ऐसा देख ये बुजुर्ग अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाया और उनके आंसू निकल पड़े। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।