newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2023 Points Table: प्वाइंट्स टेबल देख आपके उड़ जाएंगे होश, फिल्मी थ्रिलर से कम नहीं इस बार का IPL

IPL 2023 Points Table: आईपीएल की रेस से कोई भी टीम पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है। सभी टीमें टॉप की रेस में बरकरार है। लेकिन टॉप 2 को छोड़कर बाकि टीमों को अपने सारे मैच हर हाल में जीतने ही होगा। लिहाजा ऐसा थोड़ा कठिन है।

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प देखने को मिल रहा है। इस बार लीग मैच में टीमों के बीच काफी टक्कर का देखने को मिल रहा है। अगर आईपीएल के रोमांच का अंदाजा आप प्वाइंट्स टेबल देखकर लगा सकते है। क्योंकि प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम टॉप पर आ जाए। अब इस पर लगातार सस्पेंस देखने को मिल रहा है। हर मैच के बाद आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में बार-बार उल्टफेर देखने को मिल रहा है। अगर अभी तक के अंकतालिका पर नजर डाले तो पहले स्थान गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर काबिज है। गुजरात ने 11 मुकाबलों 8 में जीत प्राप्त की है, जबकि 3 में उसे हार मिली है। 16 अंक के साथ गुजरात की टीम पहले स्थान पर है। वहीं 13 अंक के  साथ दूसरे पायदान धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स है। चेन्नई ने अबतक 11 में 5 मैच में जीत हासिल की है। वहीं 5 में हार मिली है।

इसके अलावा प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे स्थान पर है। जबकि राजस्थान रॉयल्स चौथे नंबर है। दिलचस्प बात ये है कि पांचवे, छठे और सातवें स्थान पर टीमों का अंक बराबर है। जिसमें आरसीबी, मुंबई और पंजाब मौजूद है। लेकिन इससे भी खास बात ये है कि टॉप 4 टीमों को लेकर पिक्चर पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है। क्योंकि आईपीएल की रेस से कोई भी टीम पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है। सभी टीमें टॉप की रेस में बरकरार है। लेकिन टॉप 2 को छोड़कर बाकि टीमों को अपने सारे मैच हर हाल में जीतने ही होगा। लिहाजा ऐसा थोड़ा कठिन है।

अच्छी बात ये है कि सभी टीमों के लिए फाइनल की रेस में पहुंचने की राह समाप्त नहीं हुई है। प्लेऑफ की रेस में सभी टीमों के द्वार खुले हुए है। क्योंकि हर मैच में हार-जीत के बाद समीकरण में लगातार चेंजमेंट दिखाई दे रहा है। कहा जा सकता है कि इस बार का आईपीएल किसी फिल्म थ्रिलर से कम नहीं है।

वहीं ऑरेंज कैप की बात करे तो RCB के फाफ डु प्लेसी ने अपने कब्जे में की है। 10 मैच में 511 रन बनाकर वो प्रथम स्थान पर है। इसके अलावा पर्पल कैंप पर गुजरात के मोहम्मद शमी का कब्जा है। शमी ने 11 मैच में  19 विकेट चटकाए है। बता दें कि आईपीएल का आगाज 31 मार्च को हुआ था। जबकि खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा।