newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Senegal vs Netherlands: नीदरलैंड की हुई जीत के साथ शुरुआत, सेनेगल को 2-0 से हराया, जैक्पो और क्लासेन चमके

Fifa World Cup 2022 : विश्व कप 2022 के दूसरे मैच में दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस टूर्नामेंट में पहली बार बराबरी का मुकाबला खेला गया। इस मैच में 2010 विश्व कप की उपविजेता टीम नीदरलैंड और अफ्रीकन चैंपियन सेनेगल की टीम आमने-सामने हुई।उसके लिए कोडी जैक्पो और डेवी क्लासेन ने एक-एक गोल किए।

Senegal vs Netherlands FIFA World Cup 2022

Live Score : फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत नीदरलैंड के लिए अच्छी रही है नीदरलैंड ने सेनेगल के खिलाफ जीत से शुरुआत की है। उसने ग्रुप-ए में सेनेगल को 2-0 से हराया। नीदरलैंड के लिए कोडी जैक्पो और डेवी क्लासेन ने एक-एक गोल किए। सेनेगल की टीम ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह एक भी गोल नहीं कर सकी।

Live Updates- 

11:33 PM,
Senegal vs Netherlands: बराबरी के मैच में जीता नीदरलैंड

विश्व कप 2022 के दूसरे मैच में दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस टूर्नामेंट में पहली बार बराबरी का मुकाबला खेला गया। इस मैच में 2010 विश्व कप की उपविजेता टीम नीदरलैंड और अफ्रीकन चैंपियन सेनेगल की टीम आमने-सामने हुई।उसके लिए कोडी जैक्पो और डेवी क्लासेन ने एक-एक गोल किए।

आपको बता दें कि पूरे मैच के दौरान सेनेगल ने पकड़ बनाए रखी, लेकिन अंत में नीदरलैंड ने बाजी मारी। पहला हाफ 0-0 की बराबरी पर छूटा था। दूसरे हाफ में भी 83 मिनट तक गोल नहीं हुआ तो लगा कि मैच ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन नीदरलैंड के प्लेयर ऑफ द ईयर कोडी जैक्पो ने टीम को 84वें मिनट में शानदार हेडर के जरिए 1-0 की बढ़त दिला दी। इंजरी टाइम (90+9वें) में डेवी क्लासेन ने गोल कर टीम को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी।

सेनेगल को मिली इस हार के टीम का 2002 और 2018 के विश्वकप के अपने पहले मैच में उलटफेर करने का सिलसिला टूट गया। सेनेगल ने 2002 में गत विजेता फ्रांस को 1-0 से और 2018 में पोलैंड को 2-1 से पराजित किया। इसके साथ ही नीदरलैंड का 28 साल से ग्रुप मैचों में अपराजित रहने का सिलसिला भी बरकरार रहा।

Watch Fifa Live Streaming Here- 

https://www.jiocinema.com/sports

11:16 PM,
Senegal vs Netherlands Live Score: नीदरलैंड के स्टार कोडी जैक्पो ने किया कमाल

शानदार खेल रही नीदरलैंड के लिए मैच का पहला गोल 84वें मिनट में कोडी जैक्पो ने किया। उनके गोल ने टीम के लिए अच्छी शुरुआत दिलाई है। उन्होंने फ्रैंकी डी जॉन्ग के पास पर उछलते हुए अपने सिर से गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। नीदरलैंड को जब गोल की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उसके प्लेयर ऑफ द ईयर ने हेडर से कमाल किया।

11:00 PM,
Senegal vs Netherlands Live Score: पहले ही मैच में सेनेगल ने अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित

इस वक्त दोनों ही टीमें अच्छा खेल रही है और सेनेगल और नीदरलैंड के बीच मैच में 70 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। अब तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी हैं। सेनेगल ने अब तक नीदरलैंड की टीम को कड़ी टक्कर दी है। उसने 45 फीसदी पजेशन अपने पास रखी है। नीदरलैंड के पास 55 फीसदी पजेशन रहा है। सेनेगल ने गोल के लिए नौ और नीदरलैंड ने सात प्रयास किए हैं। हैरानी की बात है कि नीदरलैंड का एक भी शॉट टारगेट पर नहीं रहा है। वहीं, सेनेगल ने दो बार टॉरगेट पर शॉट मारा है।

10:37 PM,
Senegal vs Netherlands Live Score: दूसरे मैच का दूसरे हाफ का खेल स्टार्ट

दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद की जा रही है और नीदरलैंड और सेनेगल के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है। दोनों टीमों की नजर पहले गोल पर है। अफ्रीकन चैंपियन सेनेगल ने 2010 विश्व कप की फाइनलिस्ट नीदरलैंड को अब तक कड़ी टक्कर दी है।

10:11 PM,
Senegal vs Netherlands Live Score: दोनों ही टीमों को पहले गोल का इंतजार

आपको बता दें कि मैच को शुरू हुए 40 मिनट बीत चुके हैं लेकिन अब तक एक भी गोल किसी टीम ने नहीं किया है। सेनेगल ने गोल करने के लिए छह प्रयास किए हैं। इसमें सिर्फ एक टारगेट पर रहा है। वहीं, नीदरलैंड ने पांच शॉट लगाए हैं। उसका एक भी शॉट टारगेट पर नहीं रहा। नीदरलैंड के पास 51 फीसदी और सेनेगल के पास 49 फीसदी पजेशन रहा है।


09:47 PM,
Senegal vs Netherlands Live Score: 15 मिनट खत्म लेकिन नहीं हुआ एक भी गोल

दो ही दोनों ही टीमें बराबरी की है इसलिए इस मैच में 15 मिनट बीतने के बाद भी एक भी गोल नहीं हुआ है। सेनेगल ने गोल के लिए दो और नीदरलैंड ने एक शॉट लगाए हैं, लेकिन दोनों टीमों के शॉट टारगेट पर नहीं रहे हैं। शुरुआती मिनटों से ही सेनेगल की टीम मैच में दबाव बनाकर रखी हुई है। नीदरलैंड को वह ज्यादा मौके नहीं दे रही।

09:34 PM,
Senegal vs Netherlands Live Score: नीदरलैंड के खिलाफ सेनेगल ने पहले ही मिनट में किया अटैक

आपको बता दें कि सेनेगल की टीम शुरुआत से ही अटैकिंग मूड में दिखाई दे रही है। उसने पहले ही मिनट में शानदार मूव बनाया और नीदरलैंड के बॉक्स में जगह बना ली। हालांकि, गोल नहीं हुआ। सेनेगल को दूसरे मिनट में कॉर्नर मिला। वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सका।

09:28 PM,
Senegal vs Netherlands Live Score: क्या है दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन

सेनेगल: एडुआर्ड मेंडी (गोलकीपर) यूसुफ सबली, कालिदौ कौलीबेली (कप्तान), पपे अबू सिसे, अब्दौ डियालो, इद्रिस गयूए, नम्पालिस मेंडी, चीखौ कुएते, क्रेपिन दत्ता, बौले दीया, इस्माइला सर्र।

नीदरलैंड: एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर), मैथिस डी लिग्ट, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), नाथन एके, डेनजेल डैम्फ्रीज, स्टीवन बरघुस, फ्रेंकी डी जॉन्ग, डेली ब्लाइंड, कोडी गक्पो, स्टीवन बर्गवाइन, विन्सेंट जानसेन।