newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli & Shahrukh Khan: मैदान में एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखे शाहरुख और विराट कोहली, किंग खान ने खींचे कोहली के गाल

Virat Kohli & Shahrukh Khan: अपनी टीम का मैच देखने के लिए शाहरुख खान भी मैदान में नजर आए। वहीं विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे थे। इसी बीच दोनों स्टार्स को प्यार से गले मिलते और बातें करते हुए देख गया। दोनों को साथ में डांस स्टेप भी करते हुए देखा गया।

नई दिल्ली। 31 मार्च से आईपीएल शुरू हो चुके है, जिसके बाद से ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई है। हर कोई अपनी पसंदीदा टीम को जीतता देखना चाहता है। हर दिन मैदान में कोई न कोई टीम आपस में भिड़ती दिख रही हैं। बीते गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मैदान में दिखी। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स शाहरुख खान की टीम है और अपनी टीम का मैच देखने के लिए खुद शाहरुख खान भी पहुंचे थे। इस दौरान विराट कोहली और शाहरुख का क्यूट मूवमेंट देखा गया, जो फैंस को काफी पसंद आया।

shahrukh-virat

शाहरुख और विराट का क्यूट मोमेंट

अपनी टीम का मैच देखने के लिए शाहरुख खान भी मैदान में नजर आए। वहीं विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे थे। इसी बीच दोनों स्टार्स को प्यार से गले मिलते और बातें करते हुए देख गया। दोनों को साथ में डांस स्टेप भी करते हुए देखा गया। वीडियो में विराट के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल दिख रही है और शाहरुख खान विराट के गाल को खींचते दिख रहे हैं।


फैंस इस मूवमेंट को बेस्ट मोमेंट बता रहे हैं। हर कोई विराट और शाहरुख का बॉन्ड देखकर खुश है। दोनों का प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं दोनों को झूमे जो पठान पर डांस करते हुए देखा गया।


81 रन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने हासिल की जीत

बता दें कि कल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच हुआ, जिसमें जीत कोलकाता नाइट राइडर्स यानी शाहरुख खान की टीम की हुई। केकेआर ने  7 विकेट खोकर 204 रन बनाए। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 123 रनों पर बना कर ही पवेलियन लौट गई।अच्छे प्रदर्शन की बात करें तो शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने  9 चौकों और 3 छक्कों लगाकर 68 रन बनाए। वहीं गेंदबाजों को भी प्रदर्शन भी अच्छा रहा। सुयष शर्मा ने 3 विकेट झटके, वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट लिए, जबकि सुनील नारेन ने 2 लिए।