
नई दिल्ली। 31 मार्च से आईपीएल शुरू हो चुके है, जिसके बाद से ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई है। हर कोई अपनी पसंदीदा टीम को जीतता देखना चाहता है। हर दिन मैदान में कोई न कोई टीम आपस में भिड़ती दिख रही हैं। बीते गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मैदान में दिखी। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स शाहरुख खान की टीम है और अपनी टीम का मैच देखने के लिए खुद शाहरुख खान भी पहुंचे थे। इस दौरान विराट कोहली और शाहरुख का क्यूट मूवमेंट देखा गया, जो फैंस को काफी पसंद आया।
शाहरुख और विराट का क्यूट मोमेंट
अपनी टीम का मैच देखने के लिए शाहरुख खान भी मैदान में नजर आए। वहीं विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे थे। इसी बीच दोनों स्टार्स को प्यार से गले मिलते और बातें करते हुए देख गया। दोनों को साथ में डांस स्टेप भी करते हुए देखा गया। वीडियो में विराट के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल दिख रही है और शाहरुख खान विराट के गाल को खींचते दिख रहे हैं।
King’s in one frame ?❤️#ShahRukhKhan #Viratkholi pic.twitter.com/dbzersuDDQ
— Panav Srivastava (@PanavSrivastava) April 6, 2023
फैंस इस मूवमेंट को बेस्ट मोमेंट बता रहे हैं। हर कोई विराट और शाहरुख का बॉन्ड देखकर खुश है। दोनों का प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं दोनों को झूमे जो पठान पर डांस करते हुए देखा गया।
Picture Of The Day!??♥️♥️#ViratKohli #ShahRukhKhan #KKRvRCB pic.twitter.com/f7EhM0PpoE
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) April 6, 2023
81 रन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने हासिल की जीत
बता दें कि कल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच हुआ, जिसमें जीत कोलकाता नाइट राइडर्स यानी शाहरुख खान की टीम की हुई। केकेआर ने 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 123 रनों पर बना कर ही पवेलियन लौट गई।अच्छे प्रदर्शन की बात करें तो शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 9 चौकों और 3 छक्कों लगाकर 68 रन बनाए। वहीं गेंदबाजों को भी प्रदर्शन भी अच्छा रहा। सुयष शर्मा ने 3 विकेट झटके, वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट लिए, जबकि सुनील नारेन ने 2 लिए।