newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK: शाहीन अफरीदी ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी, बनाया ये कीर्तिमान

IND vs PAK: इस तरह शुरुआती पावरप्ले में टीम इंडिया को झटके पर झटका लगा, लेकिन फिलहाल हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के फैंस को उनके बेशुमार उम्मीदें नजर आ रही है।

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान को गेंदबाजी का न्योता दिया। पावरप्ले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे। दोनों की साझेदारी ठीकाठाक चल रही थी। लेकिन इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला। इसके बाद आधे घंटे के लिए मैच को स्थगित कर दिया गया। वहीं, बारिश खत्म होने के बाद मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए।

यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका था। वो 4 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे थे, तो लिहाजा उन्होंने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करने का मन बनाया था, लेकिन शायद विरोधी टीम के गेंदबाजों ने बाऱिश के कारण मैदान में आई नमी का भरपूर फायदा उठाया। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी कर रहे शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को पवेलियन रवाना कर दिया। इसके बाद मैदान में उनकी जगह पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए, लेकिन उनका बल्ला भी खामोश रहा। शाहीन ने विराट को चार रन पर चलता कर दिया। इसके बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला। गिल संभलकर खेल रहे थे, लेकिन वो भी 10 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए।

इस तरह शुरुआती पावरप्ले में टीम इंडिया को झटके पर झटका लगे, लेकिन फिलहाल हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के फैंस को उनसे बेशुमार उम्मीदें नजर आ रही हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, वो वनडे इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने विराट और रोहित सरीखे दिग्गज खिलाड़ियों को एक ही पारी में चलता किया है। उनसे पहले आज तक किसी भी गेंदबाज ने यह कारनामा नहीं किया था। ऐसे में चौतरफा शाहीन अफरीदी के खिलाफ तारीफ के पुल बांधे जा रहे हैं। फिलहाल, क्रिकेट संभावनाओं का खेल है, तो ऐसे में यहां कब क्या हो जाए। कह पाना मुश्किल है, तो आगे मैच की स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।