newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PSL: पहली गेंद पर तोड़ा बल्ला, दूसरी गेंद पर बोल्ड…पेशावर जाल्मी पर कहर बनकर बरसे शाहीन अफरीदी, तेज गेंदबाजी से किया सबको हैरान, Video

PSL: एक मौका तो ऐसा भी आया कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की तेज गेंद से पेशावर जाल्मी ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस (Mohammad Haris) का बल्ला ही दो टुकड़ों में टूट गया। इस घटनाक्रम के बाद तो मानों शाहीन अफरीदी फैंस खुशी के मारे शोर मचाने लगे। इतना ही नहीं शाहीन अफरीदी ने और भी ऐसे कमाल किए कि हर कोई देखते ही रह गए।

नई दिल्ली। 13 फरवरी से शुरू हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 8वें सीजन में धमाकेदार खेल देखने को मिल रहा है। इस टी20 लीग में 6 टीमों को एक दूसरे के खिलाफ 2 मुकाबले खेलने के मौके मिलेंगे। पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2023) के पहले राउंड से सभी मैच मुल्तान और कराची के स्टेडियम में। तो वहीं, दूसरे राउंड के मुकाबलों के लिए लाहौर और रावलपिंडी के मैदानों को चुना गया है। इस लीग का पहला मुकाबला 13 फरवरी 2023 को मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स खेला गया था। अब तक इस लीग में कई मुकाबले देखने को मिल चुके हैं।

PSL.

बीते दिन रविवार 26 फरवरी 2023 को लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला हुआ। ये मुकाबला काफी शानदार रहा। मैच के दौरान एक मौका तो ऐसा भी आया जब शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की तेज गेंद से पेशावर जाल्मी ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस (Mohammad Haris) का बल्ला ही दो टुकड़ों में टूट गया। इस घटनाक्रम के बाद तो मानों शाहीन अफरीदी फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। स्टेडियम में बैठे सभी शोर मचाने लगे। इतना ही नहीं शाहीन अफरीदी ने और भी ऐसे कमाल किए कि जिसे हर कोई देखते ही रह गया।

PSL..

सोशल मीडिया पर हो रही शाहीन अफरीदी की चर्चा

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 15वें मैच में शाहीन अफरीदी ने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। अफरीदी ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट चटकाए। इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने पेशावर जाल्मी के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस (Mohammad Haris) को खेलने का मौका ही नहीं दिया। अफरीदी ने अपनी पहली गेंद जैसे ही फैंकी उसने बैटिंग कर रहे मोहम्मद हैरिस के बल्ले को दो टुकड़ों में तोड़ दिया। वहीं, अपनी दूसरी गेंद पर शाहीन ने पेशावर जाल्मी और मोहम्मद हैरिस को झटका देते हुए बोल्ड कर दिया। अब मैच के दौरान देखने को मिले इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो


कौन जीता ये मुकाबला

इस मुकाबले के बात करें तो बीते दिन हुए इस मैच में लाहौर कलंदर्स की टीम ने पर 241 रन बनाएं। वहीं, बाद में लक्ष्य को साधने के लिए उतरी पेशावर जाल्मी की टीम 201 रनों का आंकड़ा ही छू पाई। ऐसे में जीत 40 रनों से लाहौर कलंदर्स के हाथ लगी।