
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के घर में खुशियों की लहर गूंज उठी हैं उनकी सबसे बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी शुक्रवार को शादी के बंधन बंध गई हैं। अक्सा का निकाह नसिर नासिर खान के साथ हुआ। यह भव्य समारोह 30 दिसंबर को कराची में आयोजित किया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अफरीदी की बेटी अक्सा की शादी के सारे रिती-रिवाज इस हफ्ते के शुरूआत में शुरू हो गए थे। शाहिद की दो बेटियां हैं जिसमें बड़ी बेटी के पति और शाहिद के दामाद नासिर खान हैं। आइए आपको इस निकाह की पूरी जानकारी देते हैं-
View this post on Instagram
शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी की शादी
निकाह से पहले सोशल मीडिया पर शाहिद की बेटी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस निकाह में शाहिद के परिवार वाले, इनके करीबी दोस्त भी मौजूद रहे। शाहिद अफरीदी के दामाद नासिर के परिवार वाले और दोस्त भी शामिल हुए। वहीं इस निकाह में शाहिद की छोटी बेटी के होने वाले शौहर शाहिन अफरीदी भी इस निकाल में शामिल हुए। अभी कुछ दिन पहले ही शाहिद की छोटी बेटी की भी शादी की खबरें सामने आई थी जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
अंशा अफरीदी की भी होगी शादी
वहीं शाहिद अफरीदी की बात करें तो इनकी पांच बेटियां हैं जिसमें दो की तो शादी हो चुकी हैं बाकी तीन बाकी हैं। पहली बेटी अक्सा अफरीदी, दूसरी अंशा अफरीदी, असमारा अफरीदी, अज्वा अफरीदी और आरवा अफरीदी हैं। शाहिद अपनी बेटियों को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं। शाहिद की बेटी अंशा की शादी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी से ही होनी हैं।