newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में शूटर अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल

Paris Paralympics 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवनि लेखरा को पैरालंपिक गेम्स में स्वर्ण जीतने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “भारत ने पैरालंपिक 2024 में पदकों का खाता खोला। अवनि लेखरा को 10M एयर राइफल SH1 इवेंट में स्वर्ण जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने इतिहास भी रच दिया है क्योंकि वे तीन पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता है।” पीएम ने मोना अग्रवाल को भी कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की निशानेबाज अवनि लेखरा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए R2 वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में शुक्रवार को स्वर्ण पदक जीता है। अवनि ने इस इवेंट में पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसी स्पर्धा में भारत की मोना अग्रवाल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। इन दो पदकों के साथ ही मौजूदा पैरालंपिक गेम्स में भारत का खाता खुल गया है। भारत के पास अब एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल हैं।

अवनि लेखरा बनी पैरालंपिक में दो बार गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला

22 साल की अवनि लेखरा ने फाइनल में 249.7 अंक बनाए, जो कि एक पैरालंपिक रिकॉर्ड है। वहीं, मोना अग्रवाल ने 228.7 अंक स्कोर कर कांस्य पदक जीता। अवनि ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भी इसी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था, यानी उन्होंने अपने टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया है।

इस स्पर्धा में साउथ कोरिया की ली युनरी ने सिल्वर मेडल जीता। अवनि लेखरा अब पैरालंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं। इसके साथ ही वह ऐसी पहली भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने पैरालंपिक गेम्स में लगातार दो गोल्ड मेडल जीते हैं। अवनि ऐसी पहली भारतीय महिला भी बन गई हैं जिन्होंने पैरालंपिक गेम्स में तीन मेडल जीते हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवनि लेखरा को पैरालंपिक गेम्स में स्वर्ण जीतने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “भारत ने पैरालंपिक 2024 में पदकों का खाता खोला। अवनि लेखरा को 10M एयर राइफल SH1 इवेंट में स्वर्ण जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने इतिहास भी रच दिया है क्योंकि वे तीन पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता है।” पीएम ने मोना अग्रवाल को भी कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।


मनु भाकर ने भी दी अवनी को बधाई

‘अवनी लेखरा को उनकी अविश्वसनीय स्वर्ण पदक उपलब्धि और मोना अग्रवाल को पेरिस पैरालिंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई! आपकी उपलब्धियाँ दृढ़ता और प्रतिभा का प्रमाण हैं। बहुत बढ़िया’


क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार था अवनि और मोना का प्रदर्शन

अवनि लेखरा ने क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने 625.8 का स्कोर किया और इरिना शचेतनिक के पीछे रहीं। इरिना ने 627.5 के स्कोर के साथ पैरालंपिक क्वालिफिकेशन दौर में नया रिकॉर्ड कायम किया। वहीं, मोना अग्रवाल ने 623.1 का स्कोर कर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

क्या है SH1 श्रेणी?

SH1 श्रेणी में उन निशानेबाजों को शामिल किया जाता है जिनकी बांहों, निचले धड़, या पैरों की गति प्रभावित होती है या जिनके हाथ या पैर में विकार होता है। अवनि लेखरा, जो एक कार दुर्घटना के बाद से व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती हैं, ने इस श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है।