
नई दिल्ली। विश्व कप 2023 का भारत-न्यूजीलैंड के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और विरोधी टीम न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करने उतरे मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने विरोधी टीम न्यूजीलैंड की लंका दी है। इसी बीच श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चमत्कारिक कैच पकड़ा जिसके बाद उन्होंने इशारों में मैन ऑफ द फील्डिंग ऑवार्ड देने का इशारा किया, जिसकी तस्वीरें व वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
Outstanding catch by shreyas Iyer…!!!🔥#CWC23 l Iyer l #INDvsNZ l pic.twitter.com/tNjeQVBAvY
— Jitendra Mandavi 🇮🇳 (@Jittumandavi42) October 22, 2023
आपको बता दें कि जिस तरह मैच में उम्दा बल्लेबाजी करने लाले खिलाड़ियों मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा जाता है। ठीक उसी प्रकार से विरोधी टीम के खिलाफ शानदाब फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी यो मैन ऑफ द फील्डिंग से नवाजा जाता है। इस बीच जैसे ही श्रयस अय्यर ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर बैटर डेवॉन कॉनवे को चलता किया। डेवॉन कॉनवे न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। ऐसे में उनका पवेलियन जाना टीम इंडिया के लिए बड़ी सफलता है।
View this post on Instagram
उधर, इससे पहले मैच में रविंद्र जडेजा मोहम्मद शमी की गेंद पर कैच लेने से चूक गए, जिस पर मैच देख रही उनकी पत्नी ने भी गजब का रिएक्शन दिया। पहली नजर में देखने को मालूम पड़ रहा है कि उनकी पत्नी को यकीन नहीं हो पाया कि आखिर कैसे उनके पति इतना अहम कैच छोड़ दिया। बहरहाल, खेल क्रिकेट का है, तो ऐसे में यहां कब क्या हो जाए। कह पाना मुश्किल है।