नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। 24 साल के युवा बैट्समैन शुभमन ने फैंस के बीच अपनी खास जगह बनाई है। इतना ही नहीं शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वो भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके है। इस वक्त शुभमन गिल विश्व कप 2023 में टीम के साथ जुड़े है। लेकिन क्या आप जानते है कि शुभमन गिल का फेवरेट क्रिकेटर कौन है? उनका निकनेम क्या है? जिसे घरवाले प्यार बुलाते है। इन सब सवालों के जवाब खुद शुभमन गिल ने दिए है। स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में क्रिकेटर ने अपने जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए है।
शुभमन ने इन्हें बताया अपना आइडियल और फेवरेट क्रिकेटर
शुभमन गिल ने मौजूदा पसंदीदा क्रिकेटर के तौर पर विराट कोहली को बताया है। इसके अलावा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को अपना आइडियल कहा। शुभमन गिल ने अपनी जर्सी नंबर 77 चुनने का कारण के बारे में भी खुलासा किया। गिल ने कहा, वह अंडर 19 विश्व कप के दिनो में अपनी टीशर्ट पर 7 नंबर लिखवाना चाहते थे, लेकिन वह नंबर मौजूद नहीं था। इस कारण से उन्होंने 77 नंबर लेने का निर्णय लिया।
Nickname 🤭
Cricketing idol 🫡
BFF in the team 👬🏻Get ready for some surprising revelations as we have pure candid 60 seconds with #TeamIndia superstar @ShubmanGill! 😌😉
Tune-in to #INDvSL in the #WorldCupOnStar
Thursday, NOV 2, 12.30 PM onwards | Star Sports Network#CWC23 pic.twitter.com/G5wjZL6U7g— Star Sports (@StarSportsIndia) October 31, 2023
इस बातचीत में गिल ने अपना निकनेम भी बताया। उन्होंने बताया कि सब उन्हें काका कहते हैं जिसका पंजाबी में अर्थ होता है बेबी। गिल ने टीम में ईशान किशन को अपना बेस्ट फ्रैंड बताया। बता दें कि शुभमन गिल ने एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी की थी और सर्वाधिक रन बनाने वाले बैट्समैन भी थे। एशिया में उन्होंने 6 मैच में 302 रन बनाए। इसके अलावा टूर्नामेंट में शतक भी ठोका था।
वहीं विश्व कप की बात करे तो, टूर्नामेंट में शुभमन गिल अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए है। विश्व कप के बीच गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे। जिसके चलते विश्व कप के 2 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ नहीं खेल पाए थे। वहीं पूरी तरह से ठीक होने के बाद वो टीम में शामिल हुए।