newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs England Ahmedabad ODI 2025 Shubman Gill : शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा बेहतरीन शतक, एक ही दिन में बनाए कई रिकॉर्ड

India vs England Ahmedabad ODI 2025 Shubman Gill : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बल्लेबाजी करते हुए गिल ने 95 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्के की बदौलत 100 रन पूरे किए। शुभमन ने 102 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेलकर भारत को लड़खड़ाती हुई स्थिति से उबारा।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच वन डे सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभमन ने अपनी जबर्दस्त फॉर्म का परिचय देते हुए शानदार शतक जड़ दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए गिल ने 95 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्के की बदौलत 100 रन पूरे किए। शुभमन 102 गेंदों पर 112 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल ने ना सिर्फ भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला बल्कि अपने इस शतक की बदौलत उनके नाम पर कई रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए।

शुभमन गिल भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ही क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानि टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाया हो। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई है। उनके अलावा आज तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी यह कारनामा नहीं कर पाया है। शुभमन गिल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 7 शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। आज शुभमन गिल वनडे की 50 वीं पारी खेल रहे हैं इसी के साथ 50वीं पारी में शतक लगाने वाले भी शुभमन पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन गिल ने सबसे तेज 2500 वनडे रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम था उन्होंने 51 पारी में 2500 रन बनाए थे।

वहीं, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही स्टेडियम पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का कारनामा शुभमन गिल से पहले साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस और क्विंटन डीकॉक, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर तथा पाकिस्तान के बाबर आजम कर चुके हैं। फॉफ डु प्लेसिस ने जोहांसबर्ग के मैदान पर, वॉर्नर ने एडिलेड ओवल के मैदान पर, बाबर आजम ने कराची के नेशनल स्टेडियम पर जबकि क्विंटन डीकॉक ने सेंचुरियन मैदान पर यह कारनामा किया है।