नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला जारी है। आज रविवार को इस फाइनल मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन है। इस फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमें अपना जोरदार प्रदर्शन दिखा रही है लेकिन अब सोशल मीडिया पर ऐसी बातें उठ रही हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को जबरन हराने की कोशिश हो रही है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला और क्यों उठ रही हैं ऐसी बातें…
चौथे दिन के मुकाबले में इस फैसले के बाद उठे सवाल
बीते दिन शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का चौथा दिन था। इस दौरान एक मौका ऐसा आया जब दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 19 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल का कैच कैमरून ग्रीन ने पकड़ा था। कैमरन ग्रीन के पकड़े गए इसी कैच को लेकर पूरा बवाल है…
क्या है ऐसा कैमरून ग्रीन के कैच में…
दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि जब कैमरन ग्रीन ने शुभमन गिल का कैच पकड़ा तो उनका हाथ मैदान से सटा हुआ नजर आया। सभी का ये मानना था कि गेंद जमीन से लगी है और कैमरन ग्रीन ने सफाई के साथ गेंद हाथ में उठा ली। हालांकि थर्ड अंपायर ने शुभमन गिल को आउट दे दिया। अंपायर के इस फैसले से न सिर्फ शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा हैरान थे बल्कि कमेंट्री कर रहे दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और दीपदास गुप्ता भी इस फैसले पर हैरानी जताते नजर आए। मैच के बाद खुद के नॉट आउट होने का सबूत पेश करते हुए शुभमन गिल ने ग्रीन के कैच की तस्वीर भी साझा की।
????♂️ pic.twitter.com/pOnHYfgb6L
— Shubman Gill (@ShubmanGill) June 10, 2023
अब शुभमन गिल की शेयर की गई स्कैन इमेज देखने के बाद से ही सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के फैंस भड़के हुए हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि भारत को फाइनल मुकाबले में हराने की कोशिश की जा रही है। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि अंपायर ने बिना देखे ही शुभमन गिल को आउट देकर गलत फैसला लिया।