newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2023: शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फाइनल में पहुंची गुजरात, ट्रॉफी के लिए कल CSK से होगा मुकाबला

IPL 2023: हार्दिक पांड्या कीअगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटन्स का मुकाबला धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंगस के साथ होना है। यह मुकाबला 28 मई दिन रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होना है। अब ऐसे में हर किसी की निगाहें टिकी रहेगी कि कौन सी टीम जीत हासिल कर ट्रॉफी को अपने नाम करेगी।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। कल दूसरे क्वालिफायर मैच में मुम्बई इंडियन्स और गुजरात टाइटन्स के बीच जंग देखने को मिली। जिसमें गुजरात टाइटन्स ने जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। गुजरात टाइटन्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होना है। कल के क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटन्स के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल के बल्ले का शोर दिखाई दिया। उन्होंने कल अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत का ताज पहनाया। शुभमन गिल के बेहतरीन शतक की वजह से गुजरात टाइटन्स को 62 रनों से जीत मिली। वहीं मुम्बई इंडियन्स को हार का मुंह देखना पड़ा। अब गुजरात टाइटन्स और सीएसके बीच कल यानी 28 मई को फाइनल मैच होना है।

मुम्बई इंडियन्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुआ मुकाबला

हार्दिक पांड्या कीअगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटन्स का मुकाबला धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंगस के साथ होना है। यह मुकाबला 28 मई दिन रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होना है। अब ऐसे में हर किसी की निगाहें टिकी रहेगी कि कौन सी टीम जीत हासिल कर ट्रॉफी को अपने नाम करेगी। जहां एक तरफ गुजरात के पास शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी है वहीं दूसरी तरफ चेन्नई के पास एम एस धोनी है जिनकी समझदारी आखिरी मौके पर गेम को पलट देती है ऐसे में इस मुकाबले पर हर किसी की नजरें है।

क्वालिफायर मैच का स्कोरकार्ड-

गुजरात टाइटन्स: 233/3 (20 ओवर)
मुंबई इंडियंस: 171 ऑलआउट (18.2 ओवर)

कल के मैच की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीते थे और उन्होंने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। शुभमन गिल ने मुम्बई इंडियन्स के गेंदबाजों की हर बॉल पर बल्ला चलाया और उन्होंने 60 गेंदों पर 129 रन जड़ दिए। गिल ने 10 छक्के 7 चौके जड़े, इनका स्ट्राइक रेट 215 का रहा। हर तरफ बस गिल के बल्ले का ही शोर देखने को मिला। गुजरात टाइटन्स और मुम्बई इंडियन्स का यह मुकाबला उनके घर अहमदाबाद में था और उन्होंने अपनी टीम की लाज रख ली और मैच जीत गए।

इसी के साथ शुभमन गिल आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले युवा खिलाड़ी बन गए है। गिल महज 23 साल के हैं और उनका शानदार प्रदर्शन देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। शुभमन की बेहतरीन पारी के बाद मुम्बई इंडियन्स के सामने 234 रनों का टारगेट सेट हो गया था जो कि मुम्बई बनाने में असफल रही और गुजरात टाइटन्स ये मुकाबला जीत कर फाइनल में पहुंची।