
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। आईसीसी ने स्मृति को दूसरी बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा है। इसी के साथ स्मृति मंधाना दो बार इस खिताब को हासिल करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इससे पहले स्मृति को साल 2018 में आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा था। विश्व क्रिकेट की बात करें तो स्मृति दूसरी खिलाड़ी हैं जिसने यह कारनामा किया है।
For the second time, one of the leading stars of the game takes out the ICC Women’s ODI Cricketer of the Year award 🌟 pic.twitter.com/LJbgA8OobX
— ICC (@ICC) January 27, 2025
आईसीसी ने स्मृति मंधाना के साथ श्रीलंका की चमारी अटापट्टू, ऑस्ट्रेलिया की लौरा वोलवॉर्ड और ऑस्ट्रेलिया की ही एनाबेल सदरलैंड को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब के लिए नॉमिनेट किया था। स्मृति मंधाना ने इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की। स्मृति मंधाना से पहले न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स वो खिलाड़ी हैं जो दो बार आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीत चुकी है। बेट्स ने साल 2013 और उसके बाद साल 2016 में यह खिताब जीता था। वहीं स्मृति मंधाना की बात करें तो साल 2024 उनके करियर का बहुत महत्वपूर्ण साल रहा है। इस कैलेंडर वर्ष में स्मृति ने 13 वनडे पारियों में जबर्दस्त परफार्म करते हुए कुल 747 रन बनाए। एक कैलेंडर वर्ष में वन डे में स्मृति मंधाना का यह सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस रिकॉर्ड भी है।
2024 में स्मृति ने चार वनडे शतक लगाए। इसी के साथ स्मृति साल 2024 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंटरनेशनल महिला बल्लेबाज भी रहीं। स्मृति के बाद साल 2024 में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर बाद दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट हैं जिन्होंने 697 रन बनाए, जबकि तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टैमी ब्युमोंट हैं जिन्होंने 554 रन बनए और चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज हैं जिन्होंने 469 रन बनाए हैं।