
नई दिल्ली।आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा लेकिन इससे पहले ही आईपीएल की 6 टीम को बड़ा झटका लगा है। वैसे तो सभी टीम तैयार हैं लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम के क्रिकेटर्स आईपीएल के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ये सभी प्लेयर्स आईपीएल की किसी न किसी टीम का हिस्सा है, जिसका असर काफी सारी टीमों पर देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सी टीम इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली हैं
नेशनल ड्यूटी अफ्रीका की टीम
बताया जा रहा है कि 31 मार्च और 2 अप्रैल को अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी को नीदरलैंड के खिलाफ दो वनडे मैच खेलने हैं, जिन्हें खेलना देशहित के लिहाज से जरूरी है। अभी भी अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में है और नेशनल ड्यूटी को निभा रही है। ऐसे में टीम 31 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक बिजी रहने वाली है।
SQUAD ANNOUNCEMENT ?
Kagiso Rabada and Anrich Nortje return to the ODI squad ahead of the Betway ODI series against the Netherlands #SAvNED #BePartOfIt pic.twitter.com/Kvu4CyiSRP
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 27, 2023
ऐसे में लगभग सारी टीमों को इनके न होने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। भारी नुकसान की बात करें तो वो सबसे ज्यादा सनराइजर्स हैदराबाद को होगा, क्योंकि इस टीम के कप्तान एडेन मार्करम ही पहले आईपीएल मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसी टीम के बैटर हेनरी क्लासेन, मार्को जेनसन भी मैच के दौरान नहीं नजर आने वाले हैं।
कई टीमों को लगेगा झटका
आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स की टीम से भी 2 खिलाड़ी शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। जिसमें एनरिक नॉर्टजे और तेज गेंदबाज लूंगी एनगिडी नेशनल शामिल हैं। अब ऐसे में टीमों को कम खिलाड़ियों से ही काम चलाना पड़ेगा। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम से डेविड मिलर गायब रहेंगे। डेविड मिलर बीते सीजन में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच रह चुके हैं। उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।