newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में साउथ कोरियाई कंपनी Kia की कारों की रहेगी धूम, करेंगी ये बड़ा काम

FIFA World Cup 2022: ये टूर्नामेंट  कतर में होने जा रहा है। फुटबॉल प्रेमी तो FIFA वर्ल्ड कप के शुरू होने का इंतजार कर ही रहे हैं साथ ही इसके लिए साउथ कोरियाई कार कंपनी Kia भी खूब एक्साइटेड है। अब इस कार कंपनी का FIFA वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट से क्या लेना-देना है चलिए बताते हैं आपको…

नई दिल्ली। FIFA World Cup के फैंस का इंतजार अब लगभग खत्म होने को है। अगले महीने 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इस मुकाबले में 32 टीमें अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरेगी। ये टूर्नामेंट  कतर में होने जा रहा है। फुटबॉल प्रेमी तो FIFA वर्ल्ड कप के शुरू होने का इंतजार कर ही रहे हैं साथ ही इसके लिए साउथ कोरियाई कार कंपनी Kia भी खूब एक्साइटेड है। अब इस कार कंपनी का FIFA वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट से क्या लेना-देना है चलिए बताते हैं आपको…

दरअसल, Kia ने ऐलान किया है कि फीफा वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उसकी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार EV6 फ्लीट को लीड करती नजर आएगी। जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल Kia ने भारत में अपनी इस Kia EV6 को लॉन्च किया है जो कि EV6 सामान्य और GT Line वर्जन में है।

क्या करेगी फीफी में काम

वैसे तो Kia का नाम FIFA वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से जुड़ना कोई शॉकिंग नहीं है क्योंकि ये साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी Kia, हुंडई मोटर ग्रुप का हिस्सा है। हुंडई मोटर साल 2007 से ही फीफा का ऑफिशियल ऑटोमोटिव पार्टनर है। हालांकि Kia के लिए ऐसा पहली बार है जब उसकी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार EV6 और इसके GT वर्जन को टूर्नामेंट के दौरान अधिकारियों और दूसरे प्रतिभागियों के काफिले के तौर पर प्रयोग में लाया जाएगा।

देती है सिंगल चार्ज पर इतनी रेंज

बात Kia के रेंज की करें तो ये एक दमदार कार है जो कि एक बार फुल चार्ज हो जाए तो 500 किलोमीटर तक के सफर को बिना किसी परेशानी के आसानी से पूरा कर लेती है। इसी साल 2 जून को साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी Kia ने भारत में इसे 59.59 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर EV6 लॉन्च की है। ये दो वेरिएंट GT RWD और AWD वेरिएंट में लोगों के लिए पेश की गई है।