newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Special Honour To PR Sreejesh : पीआर श्रीजेश को विशेष सम्मान, हॉकी इंडिया ने 16 नंबर की जर्सी को किया रिटायर

Special Honour To PR Sreejesh : हॉकी इंडिया के जनरल सेक्रेट्री भोला नाथ सिंह ने श्रीजेश को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जर्सी भी हमेशा आपके साथ रहेगी और आपके नाम की रहेगी। अब से मेन्स सीनियर टीम में कोई भी खिलाड़ी 16 नंबर की जर्सी में नजर नहीं आएगा।

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक के अंतिम मैच के बाद संन्यास ले लिया था। अब हॉकी इंडिया की तरफ से श्रीजेश को विशेष सम्मान दिया गया है। श्रीजेश की 16 नंबर की जर्सी को उनके सम्मान में रिटायर कर दिया गया है। हॉकी इंडिया के जनरल सेक्रेट्री भोला नाथ सिंह ने इस बारे में घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि अब से 16 नंबर की जर्सी आपको नज़र नहीं आएगी। मेन्स सीनियर टीम में कोई भी खिलाड़ी 16 नंबर की जर्सी नहीं पहनेगा।

भोला नाथ सिंह ने पूर्व गोलकीपर श्रीजेश को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जर्सी भी हमेशा आपके साथ रहेगी और आपके नाम की रहेगी। हालांकि जूनियर टीम में 16 नंबर की जर्सी बरकरार रहेगी। श्रीजेश को अब हॉकी इंडिया ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। लंबे समय तक पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर के रूप में जुड़े रहने के बाद अब श्रीजेश को हॉकी इंडिया ने जूनियर टीम के मुख्य कोच बनाया है। हॉकी इंडिया के सेक्रेटरी जनरल ने कहा कि हम चाहते हैं श्रीजेश अपने जैसे और श्रीजेश तैयार करें, इसीलिए हम जूनियर टीम में 16 नंबर की जर्सी को बरकरार रखेंगे।

वहीं हॉकी इंडिया की तरफ से सोशल मीडिया पर श्रीजेश को उनकी नई भूमिका के लिए बधाई देते हुए कहा गया है कि खेलने से लेकर कोचिंग तक, आप युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे। आपकी कोचिंग यात्रा का बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि पीआर श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक के पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वो इस इवेंट के बाद हॉकी से संन्यास ले लेंगे। ऐसे में टीम के हर खिलाड़ी की चाह थी कि श्रीजेश को यादगार विदाई दी जाए और हुआ भी वही, हर खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत सकी।