नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने खेल पंचाट न्यायालय के समक्ष अपील की थी। विनेश ने सिल्वर मेडल दिए जाने का अनुरोध किया था अब ऐसी उम्मीद है कि विनेश की यह अपील स्वीकार हो सकती है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि विनेश को सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग खेल पंचाट न्यायालय द्वारा स्वीकार किया जा सकता है और इस संबंध में आज शाम तक फैसले की घोषणा भी हो सकती है।
Court of Arbitration for Sports (CAS) is likely to accept Vinesh Phogat’s protest, decision might be announced by evening: Sources to IANS pic.twitter.com/iyvRpL1V9k
— IANS (@ians_india) August 8, 2024
अगर खेल पंचाट न्यायालय सिल्वर मेडल देने का आदेश देता है तो यह फैसला भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के लिए एक बहुत राहत भरा होगा। इसके साथ ही भारतीयों के मन से भी निराशा कुछ कम होगी। आपको बता दें कि 50 किग्रा. वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद जब विनेश का वेट किया गया तो वो 100 ग्राम ज्यादा निकला जिसके कारण विनेश को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। इस फैसले से हताश विनेश ने आज सुबह ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विनेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ़ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं इससे ज़्यादा ताकत अब नहीं रही। सेमीफाइनल जीतने के बाद अपनी मां से गोल्ड जीतने का वादा किया था।
VIDEO | EXCLUSIVE: “I got to know about her (Vinesh Phogat) retirement through social media and I am also shocked to learn she decided to retire on her own so I would urge her on behalf of the Wrestling Federation of India to not make decisions in a sad state of mind and make a… pic.twitter.com/1ccNgbs0hc
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2024
वहीं, विनेश के संन्यास की घोषणा को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें यह पता चला। उन्होंने कहा कि मैं यह जानकर हैरान हूं कि विनेश ने संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं भारतीय कुश्ती महासंघ की ओर से उनसे आग्रह करूंगा कि वो दुखी मन से कोई भी निर्णय न लें। मानसिक रूप से इस स्थिति से उबरने के बाद विचार करें और उसके बाद तर्कसंगत निर्णय लें।