newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CAS May Accept Vinesh Phogat’s Appeal : विनेश फोगाट की अपील स्वीकार सकता है खेल पंचाट न्यायालय, शाम तक फैसला होने की उम्मीद

CAS May Accept Vinesh Phogat’s Appeal : पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने खेल पंचाट न्यायालय के समक्ष अपील कर सिल्वर मेडल दिए जाने का अनुरोध किया है। वहीं, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने विनेश के संन्यास के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं आग्रह करूंगा कि वो दुखी मन से कोई भी निर्णय न लें। मानसिक रूप से इस स्थिति से उबरने के बाद विचार करें और उसके बाद तर्कसंगत निर्णय लें।

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने खेल पंचाट न्यायालय के समक्ष अपील की थी। विनेश ने सिल्वर मेडल दिए जाने का अनुरोध किया था अब ऐसी उम्मीद है कि विनेश की यह अपील स्वीकार हो सकती है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि विनेश को सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग खेल पंचाट न्यायालय द्वारा स्वीकार किया जा सकता है और इस संबंध में आज शाम तक फैसले की घोषणा भी हो सकती है।

अगर खेल पंचाट न्यायालय सिल्वर मेडल देने का आदेश देता है तो यह फैसला भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के लिए एक बहुत राहत भरा होगा। इसके साथ ही भारतीयों के मन से भी निराशा कुछ कम होगी। आपको बता दें कि 50 किग्रा. वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद जब विनेश का वेट किया गया तो वो 100 ग्राम ज्यादा निकला जिसके कारण विनेश को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। इस फैसले से हताश विनेश ने आज सुबह ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विनेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ़ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं इससे ज़्यादा ताकत अब नहीं रही। सेमीफाइनल जीतने के बाद अपनी मां से गोल्ड जीतने का वादा किया था।

वहीं, विनेश के संन्यास की घोषणा को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें यह पता चला। उन्होंने कहा कि मैं यह जानकर हैरान हूं कि विनेश ने संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं भारतीय कुश्ती महासंघ की ओर से उनसे आग्रह करूंगा कि वो दुखी मन से कोई भी निर्णय न लें। मानसिक रूप से इस स्थिति से उबरने के बाद विचार करें और उसके बाद तर्कसंगत निर्णय लें।