नई दिल्ली। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल मैदान पर आज चेन्नई (CSK) और हैदराबाद (SRH) के बीच एक बड़ा मुकाबला खेला जाना है। चेन्नई (CSK) अपना पिछले मैच दिल्ली से हारकर आ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद अपने 3 में से 2 मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है। मुंबई इंडियंस से SRH जब इस मैदान पर भिड़ी थी तब रनों की मानो बाढ़ सी आ गई हो। मुंबई के खिलाफ मैच में हैदरबाद ने इसी मैदान पर आईपीएल के इतिहास का हाईएस्ट टोटल बना कर सनसनी मचा दी थी। यह बताता है कि राजीव गांधी इंटरनेशनल मैदान पर बल्लेबाजों की बल्ले बल्ले है।
क्या कहते हैं CSK VS SRH के Head TO Head आंकड़े?
आईपीएल के इतिहास में यह दोनों टीमें आपस में 19 बार भिड़ी हैं। 14 मुकाबले धोनी की सेना चेन्नई ने जीते हैं वहीं 5 मुकाबले SRH जीतने में कामयाब रही है। पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखें तो उसे देख कर पता लगता है की चेन्नई का पलड़ा हमेशा हैदरबाद पर भारी रहा है। आखिरी 5 मुकाबले में जब दोनों टीमें आमने सामने आई हैं तो उनमे 4 मुकाबले चेन्नई ने जीते हैं और 1 मुकाबला हैदराबाद ने अपने नाम किया है।
Historic numbers in the previous fixture in Hyderabad
What’s in store for today mega derby down south? We try to find out 😉
Here’s a little Curator POV 🎥#TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/1sfxf8IKMv
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2024
फैंस को उम्मीद धोनी लेंगे पैट कमिंस से वर्ल्ड कप 2023 का बदला
भारतीय फैंस आज भी ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार को भुला नहीं पाए हैं। जब-जब पैट कमिंस को भारतीय फैंस देखते हैं तो उनके जख्म ताजा हो जाते हैं। भारत को जब फाइनल में हार मिली थी उस समय फैंस को धोनी बहुत याद आए थे, फैंस कह रहे थे धोनी होते तो भारत यह मैच नहीं हारता। अब इस आईपीएल में वर्ल्ड कप की हार के बाद पहली बार पैट कमिंस और धोनी का आमना सामना होने वाला है. ऐसे में फैंस चाहते हैं कि धोनी पैट कमिंस को हराकर उनके जख्मों पर मरहम लगाने का काम करे। अब देखना होगा क्या चेन्नई हैदराबाद को हैदराबाद में हराने में कामयाब हो पाएगी या नहीं।
माही का SRH के खिलाफ दिखेगा जादू
महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करके सभी को चौका दिया। दिल्ली के खिलाफ जब धोनी बल्लेबाजी करने के लिए आए तब तक चेन्नई लगभग मैच हार चुकी थी लेकिन फिर भी धोनी ने हार नहीं मानी और अपने बल्ले से कुछ ऐसे अविश्वसनीय शॉट मारे की एक बार फिर सभी उनकी बल्लेबाजी के कायल हो गए। SRH के खिलाफ मैच में ऐसी संभावना है कि धोनी जल्दी बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।
The Next Move♟️💪#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/LGOQV5pOy0
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 2, 2024