newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SL vs PAK: एशिया कप-2022 में श्रीलंकाई टीम से मुंह की खाने के बाद उतरा पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मुंह, तो लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐसे लिए मजे

वहीं, अगर श्रीलंकाई टीम की शुरुआती प्रदर्शन की बात करें, तो वो कुछ खास अच्छी नहीं रही। श्रीलंकाई टीम के ऊपर उस वक्त दबाव अपने चरम पर पहुंच चुका था, जब आधी टीम 58 रनों पर पवेलियन रवाना हो चुकी थी। यहां तक की एशिया कप 2022 में हर मैच अपने बल्ले से जौहर दिखाने वाले कुसल मेंडिस भी चल नहीं पाए और तीसरे ओवर अपना विकेट गंवाकर चलते बनें।

नई दिल्ली। एशिया कप-2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखे को मिला। मैच के दौरान कई ऐसे पल रहे जो सोशल मीडिया पर चर्चा का हिस्सा बनेंगे। इस बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्रिज पर उतरे श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई लगा दी। आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम की तऱफ से बल्लेबाजी करने उतरे भानुका राजपक्षे और हसरंगा ने 171 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की दुर्गति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते है कि टीम महज 147 रनों पर सिमटकर रह गई। तो इस तरह श्रीलंकाई टीम आठ साल बाद एशिया कप अपने नाम करने में सफल रही।

कुछ खास नहीं रही श्रीलंकाई टीम की शुरुआत

वहीं, अगर श्रीलंकाई टीम की शुरुआती प्रदर्शन की बात करें, तो वो कुछ खास अच्छी नहीं रही। श्रीलंकाई टीम के ऊपर उस वक्त दबाव अपने चरम पर पहुंच चुका था, जब आधी टीम 58 रनों पर पवेलियन रवाना हो चुकी थी। यहां तक की एशिया कप 2022 में हर मैच में अपने बल्ले से जौहर दिखाने वाले कुसल मेंडिस भी चल नहीं पाए और तीसरे ओवर में अपना विकेट गंवाकर चलते बनें। इसके बाद पाथुम निसांका का बल्ला चला लेकिन वो ज्यादा देर तक क्रिज पर टिक नहीं पाए और घनसंज डीसिलवा के साथ साझेदारी में 21 रनों की साझेदारी के साथ चलते बने।

Wanindu Hasaranga celebrates after dismissing Mohammad Rizwan, Sri Lanka vs Pakistan, Asia Cup final, Dubai, September 11, 2022

जिसके बाद तो श्रीलंकाई टीम के लगातार विकेट चटकते गए। लगा कि अब टीम के हाथ से मैच जा चुका है। श्रीलंकाई टीम के लिए शुरुआती 9 ओवर बेहद ही चुनौतीपूर्ण रहे। लेकिन, मैदान में उतरे हसरंगा ने चौक-छक्कों की बरसात करते हुए पाकिस्तानी खेमों में हड़कंप मचा दिया। तो इस तरह तमाम उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद निर्धारित 20 ओवर में क्षीलंकाई टीम 171 रन बनाने में कामयाब हुई।

कैसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन?

हालांकि, श्रीलंकाई टीम की तुलना में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत कई मायनों में बेहतर रही। पाकिस्तान टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे कैप्टन बाबर आजम 22 रन बनाकर चलते बने। वहीं, फकर जमान पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह विकेट चटकने के बाद पाकिस्तानी टीम पर दबाव बढ़ता चला गया । हालांकि, इस भारी दबाव के बीच क्रिज पर उतरे मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने पारी को संभालते हुए 71 रनों की साझेदारी की और टीम को 93 रन तक पहुंचाया। लेकिन, 13 ओवर खेलने के बाद भी पाकिस्तान टीम में रफ्तार देखने को नहीं मिली। अहमद और रिजवाना जिनसे पाकिस्तानी प्रशंसकों को बहुत उम्मीदें थीं, वो भी टीम को जीताने में कुछ खास योगदान नहीं दे पाएं।

Bhanuka Rajapaksa smacks one down the ground during his counter-attacking innings, Sri Lanka vs Pakistan, Asia Cup final, Dubai, September 11, 2022 हालांकि, इस मुश्किल वक्त में भी मोहम्मद रिजवान क्रिज पर अपने बल्ले का जौहर दिखाते रहे, लेकिन श्रीलंकाई टीम की तरफ से गेंदबाजी कर रहे हसरंगा ने विरोधी टीम पाकिस्तान के तीन विकेट चटकाकर एशिया कप -2022 का खिताब अपनी टीम के नाम कर लिया। वहीं, पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर लोगों पाकिस्तान का मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं।आइए, आगे हम आपको कुछ ही मजेदार रिएक्शन दिखाते हैं।