
नई दिल्ली। एशिया कप-2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखे को मिला। मैच के दौरान कई ऐसे पल रहे जो सोशल मीडिया पर चर्चा का हिस्सा बनेंगे। इस बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्रिज पर उतरे श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई लगा दी। आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम की तऱफ से बल्लेबाजी करने उतरे भानुका राजपक्षे और हसरंगा ने 171 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की दुर्गति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते है कि टीम महज 147 रनों पर सिमटकर रह गई। तो इस तरह श्रीलंकाई टीम आठ साल बाद एशिया कप अपने नाम करने में सफल रही।
कुछ खास नहीं रही श्रीलंकाई टीम की शुरुआत
वहीं, अगर श्रीलंकाई टीम की शुरुआती प्रदर्शन की बात करें, तो वो कुछ खास अच्छी नहीं रही। श्रीलंकाई टीम के ऊपर उस वक्त दबाव अपने चरम पर पहुंच चुका था, जब आधी टीम 58 रनों पर पवेलियन रवाना हो चुकी थी। यहां तक की एशिया कप 2022 में हर मैच में अपने बल्ले से जौहर दिखाने वाले कुसल मेंडिस भी चल नहीं पाए और तीसरे ओवर में अपना विकेट गंवाकर चलते बनें। इसके बाद पाथुम निसांका का बल्ला चला लेकिन वो ज्यादा देर तक क्रिज पर टिक नहीं पाए और घनसंज डीसिलवा के साथ साझेदारी में 21 रनों की साझेदारी के साथ चलते बने।
जिसके बाद तो श्रीलंकाई टीम के लगातार विकेट चटकते गए। लगा कि अब टीम के हाथ से मैच जा चुका है। श्रीलंकाई टीम के लिए शुरुआती 9 ओवर बेहद ही चुनौतीपूर्ण रहे। लेकिन, मैदान में उतरे हसरंगा ने चौक-छक्कों की बरसात करते हुए पाकिस्तानी खेमों में हड़कंप मचा दिया। तो इस तरह तमाम उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद निर्धारित 20 ओवर में क्षीलंकाई टीम 171 रन बनाने में कामयाब हुई।
कैसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन?
हालांकि, श्रीलंकाई टीम की तुलना में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत कई मायनों में बेहतर रही। पाकिस्तान टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे कैप्टन बाबर आजम 22 रन बनाकर चलते बने। वहीं, फकर जमान पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह विकेट चटकने के बाद पाकिस्तानी टीम पर दबाव बढ़ता चला गया । हालांकि, इस भारी दबाव के बीच क्रिज पर उतरे मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने पारी को संभालते हुए 71 रनों की साझेदारी की और टीम को 93 रन तक पहुंचाया। लेकिन, 13 ओवर खेलने के बाद भी पाकिस्तान टीम में रफ्तार देखने को नहीं मिली। अहमद और रिजवाना जिनसे पाकिस्तानी प्रशंसकों को बहुत उम्मीदें थीं, वो भी टीम को जीताने में कुछ खास योगदान नहीं दे पाएं।
हालांकि, इस मुश्किल वक्त में भी मोहम्मद रिजवान क्रिज पर अपने बल्ले का जौहर दिखाते रहे, लेकिन श्रीलंकाई टीम की तरफ से गेंदबाजी कर रहे हसरंगा ने विरोधी टीम पाकिस्तान के तीन विकेट चटकाकर एशिया कप -2022 का खिताब अपनी टीम के नाम कर लिया। वहीं, पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर लोगों पाकिस्तान का मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं।आइए, आगे हम आपको कुछ ही मजेदार रिएक्शन दिखाते हैं।
Pakistan and Sri Lanka to this match #PAKvSL pic.twitter.com/faZG6ZeNEi
— ??????? ?? (@itsmeSehrish) September 9, 2022
This is not srilanka this is PAKISTAN!
LUMHS HOSTEL HYDERABAD!
THEY WON THE MATCH AND WERE SHOUTING PAKISTAN ZINDABAD THAT’S WHAT WE CALLED NAMAK HALAL!@OfficialSLC @itsmeSehrish @TheRealPCB #PAKvSL #PakistanCricket pic.twitter.com/VHfgMpnE13— Ejaz Butt (@EjazBut36756228) September 11, 2022
Although Pakistan lost this match but we won’t react like Indians and useless Pathans so congratulations to Sri Lanka. https://t.co/BdpColVg2X
— Darvesh (@koozager) September 11, 2022
Pakistan ?????
Thanks Sri Lanka for a nice match and giving me a good sleep tonight.
Feeling happy for tomorrow’s office ☺️??
Congratulations @cricketsrilanka— MoonRaker? (@MarvelCultist) September 11, 2022
After getting a bashing from Afganistan in the very first match Srilanka won 6 matches in a row to win Asia Cup 2022 in the process they defeated india once and Pakistan Twice what a character on display Congratulations Team Sri Lanka well played as a Team which other missed
— Rajeev Bhardwaj (@bhardwaj_rajeev) September 11, 2022
#AsiaCup2022Final #PAKvSL #PakvsSL This match is evenly poised. 103 to win from the last 10, and Sri Lanka is behind in their over rate so Pakistan might get a couple of overs with field restrictions pic.twitter.com/LjsPJcyQ9c
— Cricket Oye (@thecrytostudent) September 11, 2022
“Sri Lanka won by fielding and Pakistan lost by fielding” . What a game by young team from Sri Lanka, they are best in class in Batting, bowling and fielding. They won the match so easily. Must deserved win for young boys of Sri Lanka. Bad luck for Pakistan.
— Rahut Patil (@rahutpatil) September 11, 2022