नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे सफल कप्तान रहे गौतम गंभीर की कप्तानी में KKR दो बार आईपीएल का टाइटल जीतने में कामयाब रही है। 2011 में गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी मिली और अगले ही साल 2012 और 2014 में गंभीर कोलकाता नाईट राइडर्स को चैंपियन बनाया। आखिरी बार KKR 2014 में ही चैंपियन बनी थी। गंभीर के बाद KKR में कई कप्तान आए और गए लेकिन कोई भी इस टीम को चैंपियन नहीं बना पाया।
Gautam Gambhir :
-Kolkata is not just a franchise for me. My passion.I want to make the KKR fans proud.
-Don’t judge Mitchell Starc by his price tag.The kind of performance he has done in international cricket, it will only benefit KKR.
-I have made KKR champions twice.… pic.twitter.com/Hb4Hzqddu9
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 14, 2024
वहीं दूसरी तरफ गंभीर ने अपनी मेंटरशिप में लखनऊ सुपरजाइंट्स को दो बार क्वालीफाई करवाया लेकिन KKR पिछले काफी सीजन से जीतना तो दूर क्वालीफाई करने में भी कामयाब नहीं हो पाई। इसी को देखते हुए KKR के मालिक शाहरुख खान ने गंभीर को टीम में वापिस लाने का फैसला किया था। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार SRK किसी भी कीमत पर गंभीर को KKR में लाना चाहते थे इसलिए उनके सामने ब्लैंक चेक रख दिया था, इस बात की अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि गंभीर ने चेक को स्वीकार किया या नहीं, बहराल गौतम गंभीर ने घर वापसी करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स को ज्वाइन कर लिया है और आईपीएल की तैयारियों में टीम के साथ जुट गए हैं।
कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पिछले साल चोट की वजह से पूरे सीजन नहीं खेल पाए थे, अय्यर की जगह नितीश राणा ने कप्तानी की थी। इस साल आईपीएल में श्रेयस एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए नजर आएँगे। अब देखना होगा क्या अय्यर और गंभीर की जोड़ी KKR को चैंपियन बना पाती है या नहीं। 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है, पहला मैच CSK और RCB के बीच खेला जाएगा। 23 मार्च को KKR का पहला मैच SRH के साथ है।
First Match of IPL 2024:
– It’s CSK vs RCB.
– At Chepauk.
– at 7.30 PM IST.#CskVSRcb #IPLSchedule #IPLUpdate #MSDhoni𓃵 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/Gp5938Dl2G— Cricadium CRICKET (@Cricadium) February 22, 2024