newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CSK vs KKR : चेन्नई ने कोलकाता को 49 रन से दी करारी शिकस्त, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची धोनी की टीम

CSK vs KKR Live: सीएसके दो मर्तबा मैच जीत चुकी है। सीएसके 6  मैच खेल चुकी है, जिसमें से चार में जीत मिली है। वहीं, केकेआर अब तक 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे 4 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। अब ऐसे में इस मैच में किस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। जानने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम के लाइव ब्लाग के साथ।

आईपीएल के 33वें मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ लेकिन ये मुकाबला शुरु से ही चेन्नई के पक्ष में रहा क्योंकि चेन्नई के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 235 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 186 रन पर ही निपट गई।

LIVE UPDATE: –

 चेन्नई ने कोलकाता को 236 रन का टारगेट

चेन्नई ने कोलकाता को 236 रन का लक्ष्य दिया है। बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए हैं। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में ही 228 रन बनाए थे। यह सीएसके का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

डेवोन कॉनवे आउट

13वें ओवर में 109 के स्कोर पर चेन्नई का तीसरा विकेट गिर गया है। डेवोन कॉनवे 40 गेंदों में 56 रन की पारी खेल आउट हुए।

कॉनवे ने जड़ा अर्धशतक 

10 ओवर के बाद चेन्नई ने एक विकेट गंवाकर 94 रन बना लिए हैं। वहीं, कॉनवे ने अर्धशतक ज़ड़ा है । यह चौथी बार है कि जब उन्होंने अपने बल्ले से रनों की बरसात की है।

सीएसके ने पार किया 50 रन का आंकड़ा 

इस मैच में ऋतुराज और कॉनवे ने पावरप्ले यानी पहले छह ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 59 रन बनाए। यह इस सीजन छठी बार है जब चेन्नई ने पावरप्ले मं 50+ का स्कोर बनाया है।

ऋतुराज लौटे पवेलियन 

आठवें ओवर में 73 के स्कोर पर चेन्नई को पहला झटका लगा। लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड़ को क्लीन बोल्ड किया। ऋतुराज 20 गेंदों में 35 रन बना सके।

कॉनवे की तेज शुरुआत  

सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे कॉनवे ने बिना कोई विकेट गंवाए 31 रन बनाए हैं। डेवोन कॉनवे 14 गेंदों में 17 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

ऋतुराज-कॉनवे क्रीज पर 

चेन्नई की पारी शुरू हो चुकी है। क्रीज पर गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे बल्लेबाजी करने उतरे हैं। पहले ओवर में दोनों ने पांच रन जोड़े।

कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और सीएसके को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। नीतीश ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। लिटन दास की जगह लिटन दास को मौका दिया गया है।

कोलकाता नाइटराइडर्स: जेसन रॉय, एन जगदीशन (विकेटकीपर), नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड वीज, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से संभावित इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट: मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, वैभव अरोड़ा, लिटन दास, वेंकटेश अय्यर।

चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।

चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से संभावित इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट: आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।