
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना इन दिनों अपने एक बयान की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, सुरेश रैना ने एक सवाल के जवाब में खुद के लिए ब्राह्मण शब्द का इस्तेमाल किया। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि सुरेश रैना को तमिलनाडु प्रीमियर लीग सीजन पांच के शुरुआती मैच में कॉमेंट्री टीम का हिस्सा बनाया गया था। इसी के दौरान एक कमेंटेटर ने जब सुरेश रैना से दक्षिण भारत की संस्कृति को अपनाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि, ब्राह्मण के नाते उन्हें चेन्नई की संस्कृति अपनाने में बेहद आसानी हुई। इसी कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग सुरेश रैना के खिलाफ हैं तो कुछ लोग उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं।
क्या कहा था सुरेश रैना ने
सुरेश रैना ने कहा, ”मुझे लगता है मैं भी ब्राह्मण हूं, चेन्नई में मैं 2004 से खेल रहा हूं। दक्षिण भारत की संस्कृति से मुझे बेहद लगाव-प्यार है। मैं अनिरुद्ध श्रीकांत के साथ खेल चुका हूं। सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, एल बालाजी के साथ खेल चुका हूं। मैं 2008 से ही सीएसके का हिस्सा हूं।” इस बयान पर एक यूजर ने सुरेश रैना को कहा कि, ”सुरेश रैना को अपनी बात पर शर्म आनी चाहिए। ऐसा लगता है कि आप आज तक चेन्नई की संस्कृति को समझ ही नहीं पाए हैं।”
Did #SureshRaina just say ‘Am also a Brahmin’ on national telivision..??
Chennai culture… hmmm#TNPL2021 pic.twitter.com/zKa2nwoeIs
— The Illusionist (@JamesKL95) July 19, 2021
देखिए सुरेश रैना के इस बयान पर लोगों ने क्या…
इसमे गलत क्या हे,हमे उनकी सचाई,बहादुरी का सम्मान करना चाहिए.कई लोग भारत मे अपनी पहचान छुपाकर छदम नाम से देश को धोखा दे रहे हे।
सबसे पहली बात तो अपना संविधान,जो जाति प्रमाण देता हे,ओर उस पर नोकरी!?क्या तुम लोग इस पर संविधान निर्माताओं से माफी मँगाओगे!? जो #SureshRaina माफी मांगे?— Bharat Hindusthani? (@Bharat_k_Pareek) July 21, 2021
No conversion,he is original & proud to be.What’s wrong in that,if he is talking about his community.Till the time somebody is not hurting or involving in conversion ,rest all is fine.
— Adv.P.M.Mishra (@AdvPMMishra1) July 20, 2021
What is wrong in that? When Sushant Singh Rajput can atach ‘Rajput’ in his name, When Dharmendra says he is “Jaat”. When Siddhu tells he is a jatt, When people have Yadav, Aheer, Gujjar in their names, then what is wrong if Raina tells the truth of being a Brahmin?
— Harsh Dev (@HarshDev2) July 21, 2021
@ImRaina sir nothing wrong .. Brahmins are the most tolerate community and they have very much to give to our society . That’s why many people angry against them becoz they have nothing to give to the society..
— @mrMukherjee (@mrMukherjee12) July 21, 2021
What’s problem , he didn’t abuse anyone ,
So y ?? ??
Wtf he said he is Brahmin. , in india where, in college employe also ask the caste of students & as well as when apply for a government job
He nothing said wrong #supportRaina??????
Poor mentality BC
— Vijay ?? (@Mystery___7__) July 21, 2021
Mr. raina needs a lesson on South Indian and chennai culture .
The question was how do u identify with south Indian or chennai culture . Hmmm…when did we become associated with a certain caste..aren’t the rest of us from Tamil Nadu.#inthakelvikuithubathilillayae— Priscilla Helen D (@PriscillaHelenD) July 21, 2021
Mayawati runs a party calling herself Dalit, Owaisi does so by announcing he is muslim, Jafer is proud of being Muslim… Why its a problem when Raina says he is Brahmin.
— Hawkeye Trading (@TradingHawkeye) July 21, 2021
How shameless can some people be jus bcoz he uttered he’s a brahmin some ppl started degrading him knowing well hasn’t insulted any community
— Soubhik B (@SoubhikB21) July 20, 2021
#SureshRaina is a Kashmiri Pandit. Garv se kaho! It was an off-the-cuff remark. He was being frank. Don’t have to lynch him for it! #Raina
— Mahakapi (@ShriRamaDootham) July 20, 2021
क्या ब्राह्मण होना और बोलना गुनाह है ? गर्व से कहो हम हिन्दू है हम ब्राह्मण है ।
— Ajay Sharma (@AjaySha68732663) July 21, 2021
He knows that only Brahmins can be selected to play for India from tamil nadu. That’s y he says that he is a brahmin.
— Sri (@sssri_mca) July 20, 2021
सुरेश रैना के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 768 रन बनाए हैं। इसमें उनका एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। रैना ने 226 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। इसमें उनके नाम 5615 रन दर्ज हैं। बता दें कि रैना ने 2020 में 15 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।