
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ हो रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट 184 रन बनाए। बांग्लादेश को अब जीत के लिए 185 रन बनाने होंगे। इस मैच में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार पारी खेली है। जहां केएल राहुल ने 32 गेदों में 50 रन बनाए। वहीं कोहली ने 44 गेदों में शानदार 64 रन ठोके। इसके अलावा सूर्य कुमार यादव ने भी इस मैच में तूफानी पारी खेली। सूर्य कुमार ने 16 गेंद में 30 रनों बनाए। वहीं टी20 विश्व कप के बीच सूर्य कुमार का धमाल देखने को मिला है। दरअसल आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें सूर्यकुमार यादव का जलवा देखने को मिला है। टी-20 रैंकिंग में वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है। सूर्य कुमार ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को शिकस्त देकर पहले स्थान पर पहुंच गए है।
सूर्यकुमार यादव 863 अंक के साथ पहले नबंर के बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं 842 प्वाइंट के साथ रिजवान दूसरे स्थान पर है। सूर्य कुमार टी 20 विश्वकप में अच्छी बैटिंग का फायदा मिला है। वह कोहली के बाद टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वो इस साल टी20 फार्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन भी है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे, चौथे स्थान पर बाबज आजम है। इसके अलावा लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल है। कोहली 638 अंकों के साथ दसवें पायदान पर है।
? Suryakumar Yadav gains top spot
? Wanindu Hasaranga climbs up
? Big rewards for Glenn PhillipsSome big movements in the @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Player Rankings ?
More ? https://t.co/xe27RnErej
— ICC (@ICC) November 2, 2022
इसके अलावा दूसरी रैंकिंग की बात करें तो गेंदबाज की रैंकिंग में टॉप-10 की सूची में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शुमार नहीं है। वहीं ऑलराउंडर्स की सूची में हार्दिक पंड्या तीसरे पायदान पर हैं।