newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Roger Federer: स्विजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर ने खेला अपना आखिरी मैच, नडाल के साथ खूब रोए

Roger Federer: इसमें उनके साथी राफेल नडाल रहे, जो स्पेन के टेनिस खिलाड़ी है। फेडरर ने इसी महीने की 15 तारीख यानी 15 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर टेनिस से सन्यास लेने का एलान किया था।

नई दिल्ली। स्विजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने हाल ही में टेनिस से सन्यास लेने का एलान किया था। खिलाड़ी ने बीते शुक्रवार यानी 23 सितंबर को अपना आखिरी मैच खेला था। अब रोजर ने आखिरकार टेनिस कोर्ट को अलविदा कह ही दिया है। 41 साल के फेडरर ने अपना आखिरी मैच डबल्स में खेला था। इसमें उनके साथी राफेल नडाल रहे, जो स्पेन के टेनिस खिलाड़ी है। फेडरर ने इसी महीने की 15 तारीख यानी 15 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर टेनिस से सन्यास लेने का एलान किया था। उनके इस एलान के बाद हर कोई इमोशनल हो गया था।

फेडरर का आखिरी मैच

रोजर फेडरर को लेवर कप में शुक्रवार को हार मिली। और इसी के साथ उनका चमकदार करियर भी खत्म हुआ। इस आखिरी मुकाबले को खेलने के बाद फेडरर काफी भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए। वह फूट-फूट कर खिलाड़ीयों के गले लग कर रोते दिखाई दिए इस इमोशनल मूमेंट में राफेल नडाल भी उनके साथ रोते दिखाई दिए।

फेडरर-नडाल हुए इमोशनल

रोजर फेडरर तीसरे ऐसे पुरुष टेनिस खिलाड़ी है जिन्होंने सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने का खिताब अपने नाम किया। रोजर इंजरी के चलते काफी लंबे समय से टेनिस कोर्ट से बाहर चल रहे थे। ऐसे में उन्होंने लेवर कप में अपने करियर का आखिरी मैच खेलने का एलान किया था। लेवर कप में वह टीम यूरोप की ओर से मैदान में उतरे थे। इस जोड़ी ने टीम वर्ल्ड की जोड़ी फ्रांसेस टिफोय-जैक सॉक को पहले सेट में तो मात दी लेकिन अगले दो सेट रोमांचक अंदाज में गवा दिए। इसी के साथ फेडरर-नडाल की जोड़ी के हाथ से जीत की ट्राफी भी निकल गई और हार के बाद कोर्ट पर ही फेडरर रोने लगे।