newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 WC: भज्जी की फटकार के बाद मोहम्मद आमिर की आई अकल ठिकाने, टीम इंडिया की तारीफ में पढ़े कसीदे

T20 WC 2021:बता दें कि रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबला में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया दिया। यह टूर्नामेंट में भारत की दूसरी लगातार हार है।

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया को पाकिस्तान से मिली हार को लेकर दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटरों के बीच जमकर बहस हुई थी। भारत के पाकिस्तान से 10 विकेट से मात देने के बाद दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के बीच ट्विटर पर एक जंग सी छिड़ गई थी। आमिर ने भारतीय टीम को मिली  हार का मजाक उड़ाया था और हरभजन सिंह को टारगेट किया था। जिसके बाद भज्जी ने भी पलटवार करते हुए मोहम्मद आमिर को खरी खोटी सुनाई थी। वहीं अब टीम इंडिया की हार का मजाक उड़ाने वाले मोहम्मद आमिर भारतीय टीम के समर्थन में उतार आए है।

Mohammad Amir

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबला में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया दिया। यह टूर्नामेंट में भारत की दूसरी लगातार हार है। पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने टीम इंडिया को सपोर्ट किया है और बेस्ट बताया है। साथ ही ट्रोल करने वालों को भी निशाने पर लिया है।

मोहम्मद आमिर ने भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों का सपोर्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा, ”मैं अभी भी मानता हूं कि भारत सबसे अच्छी टीम है, यह सिर्फ अच्छा समय या बुरा समय होने की बात है, लेकिन खिलाड़ियों और उनके परिवार को गाली देना शर्म की बात है। दिन के अंत में हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह सिर्फ क्रिकेट का खेल है।”

mohammad Amir