नई दिल्ली। टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय टीम के रोहित शर्मा ने आज मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अगरकर और रोहित ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम में के.एल. राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी को न चुने जाने समेत कई अन्य सवालों के जवाब दिए। भारतीय टीम में 4 स्पिनर चुने जाने के जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैं अभी सब कुछ नहीं बता सकता। मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा क्योंकि विरोधी कप्तान भी सुन रहे होंगे। रोहित बोले, मैं वेस्टइंडीज में खुलासा करूंगा कि 4 स्पिनर क्यों चुने गए हैं।
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि केएल राहुल एक शानदार खिलाड़ी हैं और इसमें कोई शक नहीं है। जो स्लॉट टीम के पास खाली थे उसी हिसाब से टीम चुनी गई है। केएल ऊपरी क्रम में खेलते हैं जबकि टीम इंडिया के लिए ऐसे कीपर बैटर की जरूरत थी जो मिडिलऑर्डर में खेल रहा हो। ऋषभ पंत 4-5 नंबर पर खेलते हैं। वहीं संजू सैमसन को जरूरत के मुताबिक ऊपर-नीचे कहीं भी खिलाया जा सकता है, इसीलिए केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत और संजू सैमसन को चुना गया।
शुभमन गिल और रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किए जाने का कारण बताते हुए अगरकर ने कहा, रिंकू सिंह को बाहर रखना सबसे मुश्किल था। शुभमन गिल के साथ भी ऐसा ही था। हमने टीम संयोजन को पहले देखा और फिर कड़े फैसले लेने पड़े। टीम में ऑफ स्पिनर नहीं होने के सवाल पर रोहित ने कहा, वॉशिंगटन सुंदर हाल के दिनों में ज्यादा नहीं खेले हैं। इस कारण हमें रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल में से किसी एक को चुनना था। अक्षर जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले तो बेहतरीन फॉर्म में थे। वे अच्छी गेंदबाजी करते हैं और बैटिंग में मिडिलऑर्डर में भी उनका इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए अक्षर को चुना गया।