
एडिलेड। T20 विश्व कप में भारतीय टीम और नीदरलैंड के खिलाफ भारत ने जीत हासिल की वहीं अफ्रीका के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश में जुटी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली करारी हार के बावजूद टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी बरकरार हैं। हालांकि उसके लिए उसे अपने बाकी के दोनों मुकाबलों के हर हाल में जीतना होगा। रोहित की कप्तानी वाली इस टीम के सामने फिलहाल बांग्लादेश की चुनौती है और वह उसे हल्के में लेने की गलती बिल्कुल भी नहीं करेगी। दूसरी तरफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टीम इंडिया को चेतावनी देते हुए उलटफेर की बात कही है। दोनों टीमें इस वक्त सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं, ऐसे में दोनों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। आइए जानते हैं IND VS BAN मैच और उसके प्रसारण से जुड़ी सारी अहम जानकारियों के बारे में एकदम विस्तार से…
जानिए कब खेला जाएगा IND vs BAN टी20 विश्व कप मैच?
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 12 का यह अहम मुकाबला बुधवार (2 नवंबर) को खेला जाना है।
किस जगह खेला जाएगा यह मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड के बेलेरिव ओवल में खेला जाना है।
कितने बजे शुरू होगा ये मैच?
आपको बता दें कि भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा जबकि मैच की पहली गेंद 1:30 बजे फेंकी जाएगी।
कहां-कहां देख सकते हैं मुकाबला?
T20 विश्व कप 2022 के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है इसलिए भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा।
यहां जाकर देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
अगर आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
क्या रहेगा IND vs BAN मैच में दोनों टीमों का स्क्वॉड ?
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा