newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan Cricket Board: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का तालिबानी आदेश, 3 खिलाड़ियों पर लगाया अंकुश, IPL में खेलने की दी ‘सज़ा’

Afghanistan Cricket Board: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में एक समिति का गठन किया, जिसके एक सदस्य के मुताबिक तीनों खिलाड़ियों ने अपने फैसले के बारे में बोर्ड को बताया था और 1 जनवरी 2024 के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से रिलीज करने की इच्छा जाहिर की थी। साथ ही अनुरोध किया था कि नेशनल आयोजनों में उनकी भागीदारी के लिए उनकी सहमति ली जाए।

नई दिल्ली। विश्व में आज क्रिकेट की दीवानगी ऐसी है कि हर कोई क्रिकेटर ही बनना चाहता है। किसी को क्रिकेटर्स की लाइफ स्टाइल पसंद आती है, तो किसी को उनके स्किल्स। क्रिकेट का खेल भारत में तो पॉपुलर है ही, लेकिन साथ ही हमारे पड़ोसी मुल्क अफगनिस्तान में भी इसका क्रेज़ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हाल ही में अफगनिस्तान से एक खबर सामने आई है। दरअसल, अफगनिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने तीन खिलाड़ियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। अफगनिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुजीब उर्र रहमान, नवीन उल हक और फजल हक फारूखी के फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने पर दो साल का बैन लगा दिया है। बोर्ड ने ये फैसला तीनों खिलाड़ियों के रवैये को देखते हुए लिया है और कहा जा रहा है ये खिलाड़ी अपने देश से ज्यादा अपने लिए खेल रहे हैं।

वहीं अफगनिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीनों खिलाड़ी को दो साल के लिए NOC न देने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खिलाड़ी कॉमर्शियल लीग में ज्यादा ध्यान देते हैं और नेशनल ड्यूटी यानी अफगानिस्तान के लिए खेलने को इतनी अहमियत नहीं दे रहे हैं, इसलिए ये फैसला लिया गया है। इतना ही नहीं, बोर्ड ने इन खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को रोकने पर भी पुनर्विचार किया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में एक समिति का गठन किया, जिसके एक सदस्य के मुताबिक तीनों खिलाड़ियों ने अपने फैसले के बारे में बोर्ड को बताया था और 1 जनवरी 2024 के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से रिलीज करने की इच्छा जाहिर की थी। साथ ही अनुरोध किया था कि नेशनल आयोजनों में उनकी भागीदारी के लिए उनकी सहमति ली जाए।

क्या IPL पर भी दिकख सकता है इसका असर?

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के मिनी ऑक्शन भी हो चुके हैं। देश-विदेश के सभी खिलाड़ी अलग अलग टीमों में खरीदे जा चुके हैं। और अब जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन तीनों खिलाड़ियों को 2 साल के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी के साथ खेलने के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया है तो ऐसा हो सकता है कि आपको ये तीनों ही खिलाड़ी IPL में खेलते हुए ना दिखें।
बता दें तीनों ही अफगानिस्तान क्रिकेटर IPL में खेलते हैं। मुजीब उर्र रहमान को इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ में खरीदा है। वहीं, नवीन उल हक और फजलहक फारूखी को पहले से ही लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेंन किया हुआ था।