
नई दिल्ली। खेल के मैदान से फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही हैं। गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ टीम इंडिया ने 3 मैच की वनडे सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। बता दें कि इससे पहले श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 215 रनों पर सिमट गई है। श्रीलंका की पूरी टीम 39.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। भारतीय बॉलरों के आगे श्रीलंकाई खिलाड़ी घुटने टेकते हुए दिखाई दिए। भारत की तरफ मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं श्रीलंका की तरफ से नुवानिदु फर्नांडो ने सबसे अधिक 50 रन बनाए।
वहीं लक्ष्य की पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने जल्दी-जल्दी 4 विकेट गवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा 21 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शुभमन गिल 21 रन ही बना सके। वहीं इस बार दूसरे मैच में कोहली का बल्ला नहीं चला। वो सिर्फ 4 रन ही बना पाए। कोहली को लाहिरू कुमारा ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अय्यर और के एल राहुल ने पारी को संभाला और टीम को जीत के तरफ बढ़ाने की कोशिश की। लेकिन श्रेयस अय्यर भी 33 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं टीम इंडिया की इस जीत में केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई। केएल राहुल ने नाबाद 64 रन बनाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 36 और अक्सर पटेल ने 21 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने ने 2-2 विकेट लिए।
बता दें कि पहले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। जो गलत साबित हुआ था। यही वजह है कि इस बार श्रीलंका के कप्तान शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से पटखनी दी थी।
A victory by 4️⃣ wickets for #TeamIndia in the second #INDvSL ODI here in Kolkata and the series is sealed 2️⃣-0️⃣ ??
Scorecard ▶️ https://t.co/jm3ulz5Yr1 @mastercardindia pic.twitter.com/f8HvDZRJIY
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
अपेडट-
कुलदीप यादव की फिरकी के आगे श्रीलंकाई खिलाडी पस्त होते दिखाई दिए। कुलदीप यादव ने श्रीलंका के 3 विकेट चटकाए। इस वक्त श्रीलंका का स्कोर 28 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बना लिए है।
10 ओवर में श्रीलंका के एक विकेट 51 रन बना लिया है। फर्नाडो 16 और मेंडिस 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
श्रीलंका पहला झटका लगा है अविष्का फर्नांडो को सिराज ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है। फर्नांडो ने 17 गेंद में 20 रन बनाए।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। श्रीलंका ने अपनी टीम ने 2 चेंजमेंट किए है, जबकि टीम इंडिया ने एक बदलाव किया है। चहल के स्थान पर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में स्थान दिया है।
Sri Lanka have opted to bat at the Eden Gardens ? #INDvSL | ?: https://t.co/q1Pjk60ZeG pic.twitter.com/cvuShi3Cxe
— ICC (@ICC) January 12, 2023
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
2ND ODI. India XI: R Sharma (c), S Gill, V Kohli, KL Rahul (wk), S Iyer, H Pandya, A Patel, U Malik, K Yadav, M Shami, M Siraj. https://t.co/MY3Wc5253b #INDvSL @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-
Two changes for Sri Lanka ?
Nuwanidu Fernando and Lahiru Kumara IN for Dilshan Madushanka and Pathum Nissanka (shoulder injury)#INDvSL pic.twitter.com/Wbstc0a8UY— Sri Lanka Cricket ?? (@OfficialSLC) January 12, 2023