newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2023, IND vs NEP: टीम इंडिया ने नेपाल के खिलाफ छोड़े तीन आसान कैच, तो रोहित शर्मा का भन्नाया माथा, सोशल मीडिया पर भी भड़का लोगों का गुस्सा 

IND vs NEP: यह मैच अभी रोमांचक मोड़ पर है, लेकिन भारत का शुरुआती प्रदर्शन देख लग रहा है कि वो अपनी विरोधी टीम नेपाल के आगे घुटने टेकने की स्थिति में आ चुकी है। नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया की फिल्डिंग किस कदर फुस्सी साबित हो रही है। इसका अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि टीम इंडिया ने नेपाल के तीन आसान आसान कैच छोड़ दिए।

नई दिल्ली। एक समझदार व्यक्ति की एक खासियत होती है कि वो कमजोर इंसान को भी कमजोर समझने की चूक नहीं करता है। क्योंकि, उसे पता है, अगर उसने यह चूक कर दी, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया। आप यह भूमिका किस संदर्भ में रचा रहे हैं। जरा कुछ खुलकर बताएंगे। दरअसल, अभी श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में एशिया कप -2023 के तहत भारत और नेपाल के बीच मैच हो रहा है।

यह मैच अभी रोमांचक मोड़ पर है, लेकिन भारत का शुरुआती प्रदर्शन देख लग रहा है कि वो अपनी विरोधी टीम नेपाल के आगे घुटने टेकने की स्थिति में आ चुकी है।

(यहां देखिए वीडियो)

नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया की फिल्डिंग किस कदर फुस्सी साबित हो रही है। इसका अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि टीम इंडिया ने नेपाल के तीन आसान आसान कैच छोड़ दिए।

जी हां… पहला कैच श्रेयस अय्यर, दूसरा कैच विराट कोहली और तीसरा कैच ईशान किशन ने छोड़ा, जिसे देख कर एक पल के लिए कप्तान रोहित शर्मा का भी दिमाग भन्ना गया। मैदान में साथी खिलाड़ियों की इस घोर लापरवाही को लेकर रोहित शर्मा के चेहरे पर आक्रोश भी देखने को मिल रहा है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। कोई गुरेज नहीं यह कहने में जिस तरह से टीम इंडिया ने नेपाल के खिलाफ तीन कैस छोड़े हैं, वो एशिया कप के लिहाज भारत के लिए बड़ा झटका है। वहीं, नेपाल के बल्लेबाज चौके-छक्कों की बरसात कर रहे हैं, लेकिन भारतीय गेंदबाज उनके आगे लाचार मुद्रा में नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया का माहौल