newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind vs Eng T20 World Cup: सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हारी टीम इंडिया, तो खिलाड़ियों पर फैंस का फूटा गुस्सा

Ind vs Eng T20 World Cup: वहीं सेमीफाइनल में भारत की इस हार को लेकर क्रिकेट फैंस काफी नाराज है। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की हार को लेकर यूजर्स का आक्रोश देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं ट्विटर पर टीम इंडिया को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। यूजर्स टीम इंडिया की खामियां को भी गिनाते हुए दिखाई दे रहे है।

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह से शिकस्त दे दी है। इंग्लिश टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। अब इंग्लैंड का फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला होगा। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर इंग्लैंड को 169 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में इंंग्लिश टीम ने 16 ओवर में इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इंंग्लैंड ने बिना विकेट गवाएं 169 रनों का आसानी चेंज कर लिया। जोस बटलर और एलेक्स की बल्लेबाजी के आगे भारतीय बॉलर्स ने पूरी तरह से घुटने टेकते हुए दिखाई दिए। नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हैं।

England team

वहीं सेमीफाइनल में भारत की इस हार को लेकर क्रिकेट फैंस काफी नाराज है। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की हार को लेकर यूजर्स का आक्रोश देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं ट्विटर पर टीम इंडिया को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। यूजर्स टीम इंडिया की खामियां को भी गिनाते हुए दिखाई दे रहे है। साथ ही केएल राहुल को टीम से बाहर करने की मांग भी कर रहे है।

एक यूजर ने भारत की हार पर तंज कसते हुए लिखा, अंग्रेज लोग हमारे बॉलरों को ऐसे धुन रहे जैसे ऋषि जी प्रधानमंत्री बन गए उसका बदला ले रहे। इसके अलावा कई यूजर्स ने भारतीय टीम की क्लास लगाते हुए जमकर मीम्स भी शेयर किए।

बता दें कि रविवार 13 नवंबर को अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीम के बीच शुरू होगा। इससे पहले पाकिस्तान ने बुधवार को कीवी टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान ने 13 साल टी विश्व कप में फाइनल में एंट्री ली है।