newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC Final: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी मैच के बीच टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच गई है। क्राइस्टचर्च में खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को मात दी है।

नई दिल्ली। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच चार टेस्ट मौचों की सीरीज जारी है। इस सीरीज में से 3 मुकाबले हो चुके हैं जिनमें 2 में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। तो वहीं, 1 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है। इस मुकाबले का चौथा और आखिरी मुकाबला 9 से 13 के बीच अभी खेला जा रहा है। इस वक्त जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच जारी है तो वहीं, भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी मैच के बीच टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship final) में पहुंच गई है।

क्राइस्टचर्च में खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को मात दी है। श्रीलंका को मिली इस हार का फायदा भारतीय क्रिकेट टीम को मिला है और वो सीधे फाइनल में एंट्री करने में सफल हो गया है।

बता दें,न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। पहला मैच 9 से 13 मार्च के बीच खेला जा रहा था। इसी पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराकर न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है। वहीं, दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी मुकाबला 17 मार्च से 21 मार्च के बीच खेला जाना है। पहले मैच में जीत हासिल कर टीन न्यूजीलैंड मुकाबले में 1-0 से आगे हो गई है। श्रीलंका के खिलाफ हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से जीत हासिल की है।

WTC Final.

श्रीलंका VS न्यूजीलैंड मुकाबले का टीम इंडिया को फायदा

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच जारी इस मुकाबला का सीधा फायदा भारतीय क्रिकेट टीम को हुआ है। वो सीधे इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में पहुंच गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल में 7 से 11 जून तक खेला जाना है। जिसमें टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी।