
मोहाली। ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को मोहाली वनडे मैच में 5 विकेट से हराते ही टीम इंडिया के सिर नया सेहरा सजा है। खास बात ये है कि इस साल अक्टूबर में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के सिर ये सेहरा बंधा है। टीम इंडिया अब क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी-20 में दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है। आईसीसी की टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में टीम इंडिया पहले ही टॉप पर थी। अब मोहाली में ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने वनडे फॉर्मेट में भी पहला स्थान हासिल कर लिया है।
No. 1 Test team ☑️
No. 1 ODI team ☑️
No. 1 T20I team ☑️#TeamIndia reigns supreme across all formats 👏👏 pic.twitter.com/rB5rUqK8iH— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
क्रिकेट रैंकिंग के इतिहास में टीम इंडिया एक ही वक्त तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनने वाली दुनिया की दूसरी टीम है। इससे पहले साल 2012 के अगस्त महीने में साउथ अफ्रीका ने ये उपलब्धि हासिल की थी। अगर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की रैंकिंग की बात करें, तो टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन नंबर 1 गेंदबाज हैं। वनडे में मोहम्मद सिराज ने टॉप गेंदबाज की रैंकिंग हासिल कर रखी है। वहीं, टी-20 में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी में टॉप पर हैं। रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप पर हैं। जबकि, शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में नंबर 2 बल्लेबाज की जगह पर फिलहाल कब्जा जमाए हुए हैं।
मोहाली में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से पहले बैटिंग कराई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया को 277 रन का टारगेट दिया था। इस टारगेट को टीम इंडिया ने 8 गेंद रहते ही हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने टीम इंडिया के स्कोरबोर्ड में 74 रन का योगदान दिया। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 71 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 58 रन ठोके। सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक का योगदान दिया। अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 2 और वनडे मैच खेलने हैं। अगला मैच कल यानी 24 सितंबर को इंदौर में होना है।