newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2023: आज होगा एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किसे मिलेगी जगह, तो किसका कटेगा पत्ता?

Asia Cup 2023: टीम इंडिया में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी तय मानी जा रही है। उधर, जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया जा सकता है, क्योंकि उनका पिछला प्रदर्शन शानदार रहा है। प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। खबरों की मानें तो 17 खिलाड़ियों को टीम में वैकल्पित रूप में जगह दी जा सकती है, लेकिन फिलहाल 15 तो तय माने जा रहे हैं। वहीं, एशिया कप में तिलक वर्मा की भी एंट्री हो सकती है।

नई दिल्ली। एशिया कप के लिए आज दोपहर 1: 30 टीम इंडिया का ऐलान होगा। टीम का ऐलान होने पहले चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर के नेतृत्व में बैठक होगी जिसमें फैसला किया जाएगा कि किस खिलाड़ी को शामिल किया जाए और किसे नहीं। इस बैठक में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के भी शामिल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जाएगी, तो वहीं पिछले मैचों में फिसड्डी साबित हुए खिलाड़ियों का पत्ता काटा जा सकता है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि किस खिलाड़ी का पत्ता काटा जा सकता है और किसे दी सकती है जगह?

rohit-sharma-asia-cup

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी तय मानी जा रही है। उधर, जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया जा सकता है, क्योंकि उनका पिछला प्रदर्शन शानदार रहा है। प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। खबरों की मानें तो 17 खिलाड़ियों को टीम में वैकल्पित रूप में जगह दी जा सकती है, लेकिन फिलहाल 15 तो तय माने जा रहे हैं। वहीं, एशिया कप में तिलक वर्मा की भी एंट्री हो सकती है, क्य़ोंकि वो अभी शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं। तिलक लेफ्ट हैंडर हैं। ऐसे में अगर उनकी टीम में वापसी होती है , तो मध्यमक्रम के बल्लेबाजों को मजबूती मिल सकती है। उधर, युवजेंद्र चहल को टीम से बाहरह का रास्ता दिखाया जा सकता है। आइए, अब आगे कि रिपोर्ट में गेंदबाजों की स्थिति के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।

वहीं, गेंदबाजों की बात करें, तो शमी की एंट्री टीम में तय मानी जारही है। इसके अलावा शार्दुल और कृष्णा को भी जगह दी जा सकती है। रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर हैं, तो उन्हें सलेक्टर गंवाना नहीं चाहेंगे। वहीं, मुख्य स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव की भी भूमिका अहम हो जाती है। बहरहाल, अंतिम तौर पर कुछ भी कहना उचित नहीं है, तो ऐसे में सलेक्टर कमेटी क्या कुछ फैसला लेगी। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान दें, एशिया कप में चयन वाले खिलाड़ियों की भूमिका आगामी विश्व कप के लिहाज से अहम हो जाती है। यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि एशिय कप में जिन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, बहुत मुमकिन है कि उन्हें विश्व कप में भी जगह मिले।